रेलपार (आसनसोल): डॉ बीसी राय रोड स्थित शेर तालाब के निकट शनिवार की रात को मोहम्मद कलामुद्दीन के मकान में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ और लूट की. मकान मालिक ने आसनसोल उत्तर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कलामुद्दीन का कहना है कि वे ओके रोड बस्ती बचाओ कमेटी के सचिव है. आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की जमीन को कुछ जमीन माफिया द्वारा बेचने का उन्होंने विरोध किया था. शनिवार की रात आठ बजे उनकी गैरमौजूदगी में दर्जन भर अपराधियों ने लाठी, डंडा से घर पर हमला बोल दिया. घर में दो महिलाएं थी.
उनलोगों के साथ बदसलूकी की गयी. घर का टाली तोड़ दिया गया. पलंग, फ्रीज, टीवी, अलमारी, बरतन समेत कई सामान लेकर भाग गये. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मेहरून निशां ने थाना में लाल मोहम्मद उर्फ डबलू, मोहम्मद खालिक व अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.