सिलीगुड़ी : सेवक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में रोगी नंदा बनर्जी की मौत से परिवारवालों ने जमकर हंगामा किया और तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया. परिवार वालों का आरोप है कि रोगी की मृत्यु चिकित्सीय लापरवाही से हुई है.
नंदा के भाई प्रणब बनर्जी ने बताया कि 13 अप्रैल को नंदा आग की चपेट में आ गयी थी. उसे हमने इस नर्सिग होम में भर्ती करवाया. अग्रिम 64 हजार रूपया भी दिया. वह इस हालत में नहीं थी, कि उसकी जान बचाई न जा सके. मेरी बहन की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है.
यहां तक उसके ईलाज का बिल साढ़े तीन लाख बनाया. बिना पैसा दिये वे नंदा का शव नहीं दे रहे थे. वहीं दूसरी ओर मेडिकल ऑफिसर एके खंडेलवाल ने बताया कि हमने रोगी को बचाने की पूरी कोशिश की. परिवार वाले झूठा आरोप लगा रहे है. तोड़-फोड़ को लेकर भक्तिनगर थाना को सूचित किया गया. परिवार के छह सदस्यों को पुलिस पकड़ के ले गयी.