Advertisement
छात्रा की गुमशुदगी मामले में दो युवकों की पिटाई
मालदा : महिला तस्करी करने के संदेह में दो युवकों की पेड़ से बांधकर सामूहिक पिटाई की गयी. मंगलवार दोपहर को यह घटना ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के शिव मंदिर इलाके में घटी. खबर पाकर ओल्ड मालदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों के हाथों से बरामद […]
मालदा : महिला तस्करी करने के संदेह में दो युवकों की पेड़ से बांधकर सामूहिक पिटाई की गयी. मंगलवार दोपहर को यह घटना ओल्ड मालदा थाने की साहापुर ग्राम पंचायत के शिव मंदिर इलाके में घटी. खबर पाकर ओल्ड मालदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को ग्रामीणों के हाथों से बरामद किया. इलाके के लोगों के आरोप के आधार पर पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिव मंदिर इलाके में गत शनिवार को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ते जाते समय मुक्ति मंडल (16) नामक एक माध्यमिक छात्रा अचानक लापता हो गयी. काफी खोज-बीन के बाद भी परिवार को उसका कुछ पता नहीं मिला. बाद में इलाके में मेस भाड़ा करके रहनेवाले कुछ युवकों पर संदेह गया. परिवार को संदेह है कि इन्हीं में से कोई युवक मुक्ति को लेकर भाग गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर शिव मंदिर के पास स्थित उस मेस पर धावा बोल दिया. कुछ यु वकों से पूछताछ करने के बाद उनकी बातें संदेहास्पद जान पड़ीं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बापी मंडल (22) और राजू मंडल (20) नामक दो युवकों को एक पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. लापता लड़की की मां मीरा मंडल ने बताया कि एक निजी कंपनी में काम करनेवाले कुछ युवक मेस में भाड़े पर कई महीनों से रह रहे हैं.
ये युवक इलाके की लड़कियों को तरह-तरह से परेशान करते थे. इन्हीं में कोई एक मुक्ति को लेकर भाग गया है. मीरा मंडल ने आशंका जतायी कि उनकी बेटी को महिला तस्कर गिरोह के हाथों दे दिया गया है. उन्होंने इस घटना से गौतम मंडल नामक युवक को जुड़ा बताया. गौतम के दो सहकर्मियों से पूछताछ के दौरान उनकी बातों से संदेह हुआ है.
बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि गौतम ही मुक्ति को लेकर भागा है. इसके बाद गुस्साये लोगों ने दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया.
एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि एक छात्रा के लापता होने के मामले में स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर दो युवकों को मारा-पीटा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और छात्रा की भी खोज हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement