11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआर रेड्डी होंगे इसीएल के डीटी

कोयला कंपनियों के विभिन्न पदों के लिए की गयी अनुशंसा आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) के तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) के पद के लिए सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक बीआर रेड्डी का चयन किया गया है. इसके लिए सेलेक्शन बोर्ड ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (सीबीपीइ) ने अनुशंसा कर दी है. विभागीय औपचारिकता पूरी होने […]

कोयला कंपनियों के विभिन्न पदों के लिए की गयी अनुशंसा

आसनसोल : इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (इसीएल) के तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) के पद के लिए सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक बीआर रेड्डी का चयन किया गया है. इसके लिए सेलेक्शन बोर्ड ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (सीबीपीइ) ने अनुशंसा कर दी है. विभागीय औपचारिकता पूरी होने के बाद वे अपना प्रभार ग्रहण करेंगे.

वे तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) रमेश चंद्र का स्थान लेंगे. इसके साथ ही साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसइसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के लिए डब्ल्यूसीएल के तकनीकी निदेशक ओम प्रकाश तथा नादर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पदद के लिए सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग के नाम की अनुशंसा की गयी है.

एसइसीएल के सीएमडी ओम प्रकाश

सूत्रों के अनुसार एसइसीएल के सीएमडी पद के लिए डब्ल्यूसीएल के तकनीकी निदेशक ओम प्रकाश के नाम की अनुशंसा की गयी है. इसके लिए बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार में सीआईएल के इडी(एस एंडआर) सीबी सूद, एनसीएल के तकनीकी निदेशक निरजानंद दास, सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग, इसीएल के तकनीकी निदेशक सुब्रत चक्रवर्त्ती, मुख्य विजिलेंस अधिकारी बीएस मिश्र, डब्ल्यूसीएल के तकनीकी निदेशक ओम प्रकाश, एमसीएल के तकनीकी निदेशक एके तिवारी, बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक डीसी ओझा, तकनीकी निदेशक अशोक सरकार, एचसीएल के निदेशक (खनन) अभिजीत घोष, सीडब्ल्यूसी के निदेशक (एमकेटीजी एंड कॉरपोरेट प्लानिंग) टीके दोसी, बीआईसी के सीएमडी हीरक उपाध्याय तथा वन व पर्यावरण मंत्रलय के सीसीओओफ पीके मारकप शामिल हुए थे.

एनसीएल के सीएमडी टीके नाग

नादर्न कोल्डफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद के लिए सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग का चयन किया गया है. इसके लिए बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार में सीआईएल के इडी(एस एंडआर) सीबी सूद, एनसीएल के तकनीकी निदेशक निरजानंद दास, सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग, इसीएल के तकनीकी निदेशक सुब्रत चक्रवर्त्ती, मुख्य विजिलेंस अधिकारी बीएस मिश्र, एमसीएल के तकनीकी निदेशक एके तिवारी, बीसीसीएल के तकनीकी निदेशक अशोक सरकार, एचसीएल के निदेशक (खनन) अभिजीत घोष, सीएमपीडीआईएल के तकनीकी निदेशक डीके घोष, सीडब्ल्यूसी के निदेशक (एमकेटीजी एंड कॉरपोरेट प्लानिंग) टीके दोसी, बीआईसी के सीएमडी हीरक उपाध्याय तथा एनसीएल की कार्मिक निदेशक शान तिलता साहु शामिल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें