जलपाईगुड़ी के एसएसपीओ को सिलीगुड़ी मेल सर्विस विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं जलपाईगुड़ी एसपीओ कार्यालय का भार एक अन्य अधिकारी को सौंपा गया है. रातो-रात इस घटना से डाक विभाग के कार्यरत व रिटायर कर्मचारियों के बीच हलचल है. जलपाईगुड़ी डाक विभाग के अधीन कर्मचारी पेंसनर्स एसोसिएशन के सचिव प्रणव भट्टाचार्य ने बताया कि यह बदलाव डाक विभाग के हित में नहीं होगा. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये यह बदलाव किया गया है.
कार्यालय के साथ अधिकारिक पद को भी नीचे गिराया गया है. यदि यह बदलाव स्थायी है तो डाक विभाग में परेशानी तय है. अब बीस हजार से अधिक के क्लेम के लिये ग्राहकों को सिलीगुड़ी जाना होगा. इसके अतिरिक्त भी कई कार्यों के लिये ग्राहकों को सिलीगुड़ी कार्यालय का चक्कर लगाना होगा. जिससे काफी परेशानी होगी.
जलपाईगुड़ी के एसएसपीओ कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन वर्ष पहले यहां के डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस के ग्रुप बी अधिकारी का तबादला अस्थायी रूप से सिक्किम किया गया था. उसके बाद से यह पद आज तक खाली ही है. ना ही उस अधिकारी को वापस लाया गया और ना किसी अन्य को नियुक्त किया गया. इसी तरह एसएसपीओ ग्रुप ए पद को अस्थायी रूप से तबादला करने की बात कही जा रही ,लेकिन बाद में यहां भी वही समस्या होगी.