मालदा : कालियाचक के नयाग्राम इलाके से छह कार्टून जिंदा बम बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना के लिए जिम्मेदार एक युवक की गांव वालों ने जम कर धुनाई की. बाद में पुलिस ने घटनास्थल से बम व सामूहिक पिटाई के शिकार युवक को गिरफ्तार किया.
आज सुबह ही स्थानीय लोग एक अस्पताल के पीछे इस बम को देखा. इस मामले में वर्ना शेख नामक एक युवक की जमकर पिटाई की गयी. सुबह से ही गांव में सालिसी सभा बैठायी गयी. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इलाके के पार्टी अध्यक्ष व ग्राम पंचायत प्रधान पर हमला करने के लिए ही बम लाया गया था. हालांकि कांग्रेस ने इसे बकवास बताया है.