Advertisement
भारतीय पुलिस पदक लेकर कोलकाता से लौटे तपन सरकार
मुख्यमंत्री ने दिया पदक और राष्ट्रपति का प्रशंसा पत्र राज्य पुलिस की 12 नंबर बटालियन में सब -इंस्पेक्टर जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी के पुलिस अधिकारी तपन सरकार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गये. बेदाग करियर और अपने कार्यकाल के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वाह करने के लिये उन्हें भारत के राष्ट्रपति की ओर पुरस्कृत किया […]
मुख्यमंत्री ने दिया पदक और राष्ट्रपति का प्रशंसा पत्र
राज्य पुलिस की 12 नंबर बटालियन में सब -इंस्पेक्टर
जलपाईगुड़ी : मयनागुड़ी के पुलिस अधिकारी तपन सरकार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गये. बेदाग करियर और अपने कार्यकाल के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वाह करने के लिये उन्हें भारत के राष्ट्रपति की ओर पुरस्कृत किया गया. गत 27 जनवरी को कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें यह तमगा प्रदान किया. पुरस्कार के तौर पर उन्हें भारतीय पुलिस पदक और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. वर्तमान में तपन सरकार जलपाईगुड़ी के डाबग्राम इलाके में राज्य पुलिस की 12 नंबर बटालियन में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वर्ष 2014 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिये इनका नाम मनोनीत किया गया था.
शनिवार की रात वे कोलकाता से वापस लौटे. अपने वरिष्ठ व साथी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद रविवार की सुबह मयनागुड़ी के देविनगढ़ स्थित अपने निवास पर पहुंचे. सच्चाई की नीति पर चलने की वजह से मिले राष्ट्रपति पुरस्कार से उनके परिजन व स्थानीय इलाकावासी काफी खुश है.
तपन बाबू वर्ष 1988 में राज्य पुलिस में शामिल हुए. इसके बाद पूरी लगन और सच्चाई के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया. परोपकारिता के सिद्धांत पर चलते रहने की वजह से तपन बाबू इलाके व अपने सहकर्मियों के बीच में भी काफी जनप्रिय है. नौकरी से अवकाश मिलने में और सात वर्ष बाकी हैं. तपन सरकार ने बताया कि पूरी जिंदगी देश को समर्पित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement