उसके बाद उसी दिन शाम को दार्जिलिंग के लिए प्रस्थान करेंगी और 23 जनवरी को दार्जिलिंग में आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह में भाग लेंगी. एक प्रश्न के जवाब में श्री मुखिया ने कहा कि ममता बनर्जी दार्जलिंग आगमन के दौरान हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी और दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चार नगरपालिका बोर्ड के चुनाव के संबंध में चरचा की जायेगी.
पहाड़ के चार नगरपालिका चुनाव में हिल तृणमूल कांग्रेस और गोरामुमो मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर श्री मुखिया ने कहा कि पहाड़ पर होने वाले कोई भी चुनाव गोजमुमो को छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर लड़ने के लिए तैयार हैं. इसलिये नगरपालिका चुनाव के बारे में भी गोरामुमो के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है.