10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन में नेपाल की कान्छीमाया ने मारी बाजी

दार्जिलिंग: एमवे दार्जिलिंग पुलिस मैराथन प्रतियोगिता में नेपाल की महिला ने बाजी मारी. पिछले कइ सालों से दार्जिलिंग पुलिस द्वारा मैराथन प्रतियोगिता का आयोजना हो रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को शहर से 22 किलोमीटर दूर सुकिया से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में एक हजार से अधिक प्रतियोगियों ने भाग […]

दार्जिलिंग: एमवे दार्जिलिंग पुलिस मैराथन प्रतियोगिता में नेपाल की महिला ने बाजी मारी. पिछले कइ सालों से दार्जिलिंग पुलिस द्वारा मैराथन प्रतियोगिता का आयोजना हो रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को शहर से 22 किलोमीटर दूर सुकिया से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

इस दौड़ में एक हजार से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया. भाग लेने वाले प्रतियोगियों को उत्साहित करने के लिए पांच सौ से अधिक लोगों ने भी हिस्सा लिया था. जिसमें महिलाओं में नेपाल की कान्छीमाया कोजू प्रथम रही. दूसरे स्थान पर सिलीगुड़ी निवासी झूमा खातून व तीसरे स्थान पर हुगली निवासी प्रतिमा टोडू रही.

पुरुषों में शिलांग निवासी अनिश थापा प्रथम हुए. दूसरे स्थान में नेपाल के हेमलाल श्रेष्ठ व तीसरे स्थान में शिलांग निवासी तीर्थ पुन रहे. इन विजेताओं को कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि शायनी विल्सन, दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जावलगी, दार्जिलिंग जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्रदान किया. प्रथम होने वालों को एक लाख 50 हजार, दूसरे स्थान पाने वाले को 70 हजार और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार का इनाम दिया गया. इसके अलावा दार्जिलिंग पुलिस ने सुकिया से दार्जिलिंग के चौरास्ता पर तक मैराथन दौड़ आयोजित किया था. विजयी प्रतियोगियों को कुछ ही दिनों में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरस्कृत करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें