सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल में बीती रात से अचानक शीत लहरी ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इसकी वजह पहाड़ पर लगातार हो रही बर्फबारी है. पहाड़ पर बर्फबारी से समतल में पारा काफी गिर गया है. इस वजह से पूरे उत्तर बंगाल में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बुधवार को सिलीगुड़ी का मौसम अब-तक का सबसे सर्द दिन रहा.
सिलीगुड़ी का तापमान आज न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री मापा गया. यहीं नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में भी आज सबसे ठिठुरन वाला दिन रहा. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. शीत लहरी के साथ-साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं, कल से लगातार हो रही शीत लहरी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर कंपकंपी दूर करने की कोशिश कर रहे थे. सड़क पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा जाम की समस्या काफी कम देखी गयी. अधिकांश लोग घरों में रजाई में दुबके रहे. साथ ही चाय-पकौड़ों का मजा लिया. आज के सर्द मौसम से सबसे अधिक बुजुर्ग, बच्चों और मरीजों को परेशानी हुई.
पहाड़ और डुआर्स सैलानियों से फिर हुआ गुलजार
मौसम का मिजाज बदलते ही पहाड़ और डुआर्स सैलानियों से एकबार फिर गुलजार हो गया. इस बार उत्तर बंगाल में खास ठंड न पड़ने की वजह से पहाड़ और डुआर्स में दिसंबर महीने में ही सैलानियों की संख्या एकबार कमने लगी थी. लेकिन बीते दो-चार दिनों से पहाड़ पर हो रही लगातार बर्फबारी और शीत लहरी के वजह से सैलानी वापस पहाड़ की ओर रूख करने लगे हैं. साथ ही बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, डुआर्स की ओर भी सैलानियों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. आज सर्द मौसम की वजह से केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल के अधिकांश पिकनिक स्पॉटों पर लोगों को इस सर्द मौसम का जमकर लुत्फ उठाते देखा गया.