Advertisement
भाजपा नेता के भाई पर चली गोली
मालदा : भाजपा नेता की हत्या के मामले में गवाह छोटे भाई को मारने आये बदमाशों की गोली से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी भतीजी जख्मी हो गयी. उसे चिंताजनक अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घायल छात्रा के परिवार का कहना है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाशों […]
मालदा : भाजपा नेता की हत्या के मामले में गवाह छोटे भाई को मारने आये बदमाशों की गोली से चौथी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी भतीजी जख्मी हो गयी. उसे चिंताजनक अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. घायल छात्रा के परिवार का कहना है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बदमाशों ने उनकी बेटी को गोली मारी है. शनिवार रात करीब 11 बजे यह घटना मालदा शहर से 40 किलोमीटर दूर कालियाचक थाने के आकंदबाड़िया गांव में घटी. इस घटना को लेकर घायल छात्रा के चाचा तथा हत्या कर दिये गये भाजपा नेता के भाई हेमेन मंडल ने कालियाचक थाने में सुनील मंडल, सुकुमार मंडल, इन्द्रजीत मंडल समेत आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि घटना के बाद आरोपी इलाके से फरार हो गये हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए कालियाचक थाना पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है.
इधर, मालदा मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चन्द्र दास ने बताया कि छात्रा के पेट के निचले हिस्से में बायीं तरफ गोली लगी है. ऑपरेशन करने के बाद भी गोली नहीं निकाली जा सकी. बच्ची को आइसीयू में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. फिर से ऑपरेशन करके गोली निकालने की कोशिश की जायेगी. ऐसा नहीं हो पाने पर उसे कोलकाता रेफर कर दिया जायेगा.
पुलिस ने बताया कि घायल छात्रा का नाम यूथिका मंडल (11) है. वह आकंदबाड़ियां ग्राम पंचायत के गायेश्वरी प्राथमिक विद्यालय में चौथी की छात्रा है. उसके पिता छवि लाल मंडल विकलांग हैं. मां पुष्पा मंडल गृहवधू हैं. यूथिका के परिवार में चाचा और ताऊ भी साथ ही रहते हैं. शनिवार रात चाचा हेमेन मंडल रात में उसे बाथरूम ले जा रहे थे. तभी बदमाशों ने अंधेरे के बीच हेमेन मंडल को निशाना बनाकर गोली चलायी. लेकिन निशाना चूक गया और गोली छात्रा को लग गयी. गोली लगते ही वह लहुलूहान और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. तभी घर के लोगों की चीत्कार और हो-हल्ला सुनकर बदमाश भाग निकले.
पुलिस के पास की गयी शिकायत में भाजपा समर्थक हेमेन मंडल ने बताया कि बीते साल नवमी की रात को हमारे घर में घुसकर तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने बड़े भाई राम मंडल (43) की हत्या कर दी थी. मैं इस घटना का मुख्य गवाह हूं. बड़े भाई राम मंडल स्थानीय भाजपा के अंचल अध्यक्ष तथा कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के महासचिव थे. इलाके में राजनैतिक प्रभाव बढ़ते देख तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. इस घटना के संबंध में मैंने इलाके के तृणमूल नेता सुनील मंडल और उसके दल-बल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपी सुनील मंडल को गिरफ्तार किया था. हाल ही में, सात दिन पहले वह जमानत पर छूटा है. इसके बाद से वह मुकदमा उठा लेने के लिए मुझे धमकी दे रहा है. मामला वापस नहीं लेने पर जान से मारने की बात कही जा रही है. घटना की रात बदमाश घर के ही किसी कोने में छुपे हुए थे. अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन गोली मेरी भतीजी को लग गयी.
भाजपा के स्थानीय विधायक स्वाधीन सरकार ने कहा कि राम मंडल की हत्या तृणमूल के लोगों ने की थी. इसके बाद अब मारे गये नेता के भाई पर हमला किया गया है. बदमाशों की गोली का शिकार एक मासूम बच्ची बनी है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
इस संबंध में तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन ने कहा कि पूरा मामला अत्यंत दुखदायी और निंदनीय है. तृणमूल कभी भी ऐसी घटनाओं को संरक्षण नहीं देती है. पार्टी का कोई आदमी इस घटना से जुड़ा हुआ नहीं है. बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. पारिवारिक विवाद को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement