Advertisement
ठंड नहीं पड़ने से जलपाईगुड़ी में चेचक का प्रकोप
जलपाईगुड़ी. बिन बुलाये बसंत का मौसम दस्तक दे रहा है. ठीक से ठंड नहीं पड़ने की वजह से बसंत के मौसम में होने वाले रोग चेचक (चिकेन पॉक्स) का प्रकोप बढ़ गया है. यह कहना है जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग का. शहर के कई इलाकों के बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल […]
जलपाईगुड़ी. बिन बुलाये बसंत का मौसम दस्तक दे रहा है. ठीक से ठंड नहीं पड़ने की वजह से बसंत के मौसम में होने वाले रोग चेचक (चिकेन पॉक्स) का प्रकोप बढ़ गया है. यह कहना है जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग का. शहर के कई इलाकों के बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों में चिकन पोक्स का वायरस पाया जा रहा है. डॉक्टर इसकी वजह कम ठंड पड़ने को बता रहे हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कड़ाके की सर्दी पड़ने में अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा.जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर गयाराम नस्कर ने बताया कि आम तौर पर फरवरी से मार्च के बीच में मौसम बदलने के समय चेचक का प्रकोप देखा जाता है. लेकिन इस बार दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी ज्यादा ठंड नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि शहर के पांडापाड़ा, हाकिमपाड़ा, महामायापाड़ा से आने वाले कई रोगियों में चिकन पोक्स के लक्षण पाये गये हैं. डॉनस्कर ने यह भी बताया कि बीते साल फरवरी-मार्च के महीने में जलपाईगुड़ी केन्द्रीय जेल के कई बंदियों में यह रोग देखा गया था.
इस बार जाड़े के मौसम में बार-बार ठंडा-गर्म हो रहा है. इसलिए चिकेन पॉक्स की बीमारी असमय ही आ गयी है.उत्तर बंग विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रमुख और मौसम विज्ञान के जानकार डॉ सुबीर सरकार ने बताया कि दिसंबर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ती है. लेकिन इस साल बड़ा दिन के समय भी दिन के वक्त तेज गर्मी हो रही है. दिन में गर्म होने की वजह से शरीर पर गर्म कपड़े बर्दाश्त नहीं होते. लेकिन रात में कुल मिलाकर ठंडा पड़ता ही है. पश्चिम से आने वाली सर्द हवाओं के पहुंचने में अभी कम से कम एक सप्ताह और लगेगा. इससे पहले तेज ठंड पड़ने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
जलपाईगुड़ी के जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जगन्नाथ सरकार ने बताया कि असमय मौसम में होने वाले उलट-फेर की वजह से वायरस का संक्रमण बढ़ जाता है. अभी हल्की बारिश की भी जरूरत थी. हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़नी चाहिए थी. दिन में तेज गर्मी रहती है और शाम से मौसम ठंडा होने लगता है. इसकी वजह से लोगों को बुखार लग रहा है. हमलोगों ने इस बीच डिप्टी सीएमओएच के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम बनायी है. जिन इलाकों से चिकेन पॉक्स के मरीज आ रहे हैं, उन इलाकों में मेडिकल टीम जाकर लोगों को सावधान करेगी. उन्होंने उतार-चढ़ाव वाले इस मौसम में सावधान रहने की सलाह दी है.
इधर, मौसम विभाग के कोलकाता कार्यालय ने बताया कि 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और उप-हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी सर्द हवाओं के पहुंचने की खबर नहीं है. 25-26 दिसंबर को हल्का कुहासा रहने के बावजूद दिन का उच्चतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 27 तारीख से 31 तारीख तक उच्चतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम मापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान केवल 27 तारीख को हल्की बारिश की संभावना जतायी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement