पूरे इलाके में मात्र यही एक ग्राहक सेवा केन्द्र है, जहां पैसे जमा किये और निकाले जा सकते हैं. सुबह से ही यहां दोनों काम बंद है. पैसा निकालने के लिए लोगों की काफी अधिक भीड़ है. लोग सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे. पहले तो काफी देर तक इस ग्राहक सेवा केन्द्र को बंद रखा गया. बाद में इसे खोला गया. लेकिन मशीनों के काम नहीं करने से ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई. उसके बाद ही सभी ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. स्टेट बैंक के अधीन इस ग्राहक सेवा केन्द्र के मैनेजर पिंटू शेख ने बताया है कि पैसा ही नहीं है तो मशीन कहां से काम करेगा. उनके हाथ में करने को कुछ नहीं है. वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है.
चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने बताया है कि स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में थोड़ी गड़बड़ी हुई है. सूचना मिलते ही रतुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बैंक अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कर लिया गया है.