पत्रकारों को संबोधित करते हुए तृणमूल जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उस घटना में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे. कुछ लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में जो हंगामा मचाया उसमें कुछ टीएमसीपी के सदस्य दूसरों के बहकावे में आकर कूद गये. श्री हुसैन ने बताया कि टीएमसीपी के गौड़बंग विश्वविद्यालय यूनिट से अकरमम अली, आरिफ शेख, मिजानूर रहमान, महुआ दास, दीपीका दास, तारिकुल इस्लाम, शाहजहां अली, अपूर्व चक्रवर्ती, वर्णा बसाक व सुबल दास को पार्टी से निकाला जा रहा है. आगामी दिनों में इन लोगों को पार्टी में कोई भी स्थान नहीं दिया जायेगा. इनको जिन्होंने बहकाया,उनपर भी कार्यवाइ की जायेगी. हुसैन ने बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को दे दी गयी है. इस घटना में दोषी छात्रों की पीठ ठोंकने वालों की सूची भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी गयी है. पार्टी की अनुशासन समिती इस संबंध में निर्णय करेगी.
उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को विश्वविद्यालय के यूनियन कार्यालय पर कब्जे को लेकर तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों के बीच भारी संघर्ष हो गया. इस घटना में दो छात्रा सहित कुल 12 लोग शामिल थे. इनमें कुछ बाहरी भी शामिल थे. एक छात्रा सहित बुरी तरह से घायल कुल चार लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया था. टीएमसीपी के दोनों पक्षों की ओर से इंगलिश बाजार थाने में एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले एक टोटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.