मालदा: पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में मिठु शेख (23) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. रविवार रात को वैष्णवनगर थाना के कृष्णपुर ग्राम पंचायत के मालेकमोड़ गांव में यह घटना घटी. इस घटना के बाद बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर मिठु शेख को रविवार रात को वैष्णवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम को घर से 100 मीटर दूरी पर स्थित एक क्लब घर में बच्ची के पिता कैरम खेल रहे थे. मां के कहे अनुसार बच्ची अपने पिता को बुलाने क्लब की ओर जा रही थी.
उस दौरान मालेकमोड़ गांव के एक मोड़ पर स्थित एक चाय की दुकान में मिठु शेख खड़ा था. बच्ची को जाते देख उसने चॉकलेट देने के बहाने उसे गोद में उठा लिया और इलाके से आधा किलोमीटर दूर एक परित्यक्त घर में ले गया. वहीं पर मिठु शेख ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. दूसरी ओर घर नहीं लौटने पर मां दुश्चिंता में पड़ गयी. वह अपने पति को बुलाने क्लब गयी. बाद में दोनों मिलकर बेटी को इधर-उधर तलाशने लगे. गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों ने भी बच्ची को तलाशना शुरू कर दिया. रात साढ़े सात बजे के आसपास घटनास्थल से बच्ची की रोने की आवाज सुनकर इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति अनियंत्रित देख मिठु शेख घटनास्थल से भाग गया.
पेशे से मजदूर बच्ची के पिता ने कहा कि बच्ची को कालियाचक तीन नंबर ब्लॉक के बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. करीब एक घंटे तक मिठु ने बच्ची पर शारीरिक अत्याचार किया. वैष्णवनगर थाना के अधिकारी गोपाल पांडेय ने कहा कि मिठु शेख के खिलाफ एक पांच साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अभियुक्त को मालदा सीजीएम अदालत में पेश किया गया. उसे न्यायाधीश ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया हैं.