11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित महिला पहुंची प्रशासन के द्वार, प्रधान ने रूकवाया शौचालय बनाने का काम

मालदा: राज्य सरकार के निर्मल बांग्ला योजना के तहत एक गरीब ग्रामीण ने अपने खर्च पर घर में पक्का शौचालय बनाने का निर्णय लिया था. उसने इसकी शुरूआत भी कर दी थी. लेकिन अब पंचायत ने ही शौचालय बनाने पर रोक लगा दी है. पीड़ित महिला गीता पासवान ने इसको लेकर माकपा के ग्राम पंचायत […]

मालदा: राज्य सरकार के निर्मल बांग्ला योजना के तहत एक गरीब ग्रामीण ने अपने खर्च पर घर में पक्का शौचालय बनाने का निर्णय लिया था. उसने इसकी शुरूआत भी कर दी थी. लेकिन अब पंचायत ने ही शौचालय बनाने पर रोक लगा दी है. पीड़ित महिला गीता पासवान ने इसको लेकर माकपा के ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ बीडीओ, एसडीओ तथा बीएलआरओ से शिकायत की है. यह घटना हरीश्चन्द्रपुर-2 ब्लॉक के भालुका ग्राम पंचायत के अधीन बाबूपाड़ा गांव की है.
शिकायत मिलते ही एसडीओ पुष्पक राय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. श्री राय का कहना है कि पंचायत प्रधान ने शौचालय बनाने के काम को क्यों रोका है, इसकी जांच की जा रही है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा ही सहायता दी जाती है. उन्हें सरकार की ओर से सहायता तो नहीं मिली, उल्टे शौचालय बनाने के काम को भी रोक दिया गया. बीडीओ इस पूरे मामले की जांच करेंगे.

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गीता पासवान अपनी दो बेटियों को लेकर इस गांव में काफी वर्षों से रह रही है. करीब एक कट्ठा जमीन पर घर है. गीता पासवान के पति निमाई पासवान दिल्ली में मजदूरी करते हैं. गीता पासवान स्वयं यहां पर श्रमिक का काम करती हैं और किसी तरह से घर का खर्च चलता है. वह मेहनत मजदूरी कर पैसा बचाकर अपने घर में पक्का शौचालय बना रही थी. आरोप है कि माकपा के पंचायत प्रधान उबेदुर रहमान ने काम रूकवा दिया है.

गीता पासवान का कहना है कि जमीन उनके पति के नाम पर है. सरकारी खजाना भी दे रहे हैं. अचानक पंचायत प्रधान उबेदुर रहमान ने कहा कि इसमें से थोड़ी सी जमीन पंचायत की भी है. यहां पर आइसीडीएस सेंटर बनाया जायेगा. उसके बाद ही उन्होंने शौचालय का काम बंद करा दिया. गीता पासवान ने आगे कहा कि घर में दो बेटियां हैं. एक पांचवीं में तथा दूसरी दसवीं कक्षा में पढ़ती है. इन बेटियों के कहने पर ही वह घर में शौचालय बनवा रही थी. उन्होंने इसके लिए पंचायत और प्रशासन से कोई सहायता भी नहीं ली है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि माकपा नेता किसी तरह से उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. पूरी जानकारी प्रशासन को दे दी गई है. हरिश्चन्द्रपुर-2 ब्लॉक के भूमि एंव भूराजस्व विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेएल नंबर 175 तथा दाग नंबर 895 का मालिकाना हक निमाई पासवान के नाम है. काफी दिनों से यह लोग सरकारी राजस्व भी दे रहे हैं. स्थानीय लोग भी इस मामले में गीता पासवान का समर्थन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत की जमीन पर पहले ही काफी लोगों ने कब्जा कर लिया है. पंचायत की जमीन पर गैर कानूनी रूप से दुकान और घर आदि बना लिये गये हैं. इस जमीन को खाली कराने में पंचायत एवं प्रशासन की कोई दिलचस्पी नहीं है. उल्टे एक गरीब महिला को परेशान किया जा रहा है.

क्या कहते हैं प्रधान
इस मामले में आरोपी पंचायत प्रधान उबेदुर रहमान का कहना है कि निमाई पासवान की जमीन में पंचायत की भी कुछ जमीन है. इसी वजह से शौचालय बनाने के काम को रोका गया है. वहां आइसीडीएस बनाने की योजना है.
क्या कहते हैं बीडीओ
हरिश्चन्द्रपुर-2 ब्लॉक के बीडीओ कृष्णचन्द्र दास ने बताया है कि गीता पासवान नाम महिला की शिकायत उन्हें मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. नोडल ऑफिसर को ब्लॉक में भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें