11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर पश्चिम बंगाल के सुकना में दुर्घटनाग्रस्त, तीन अफसरों की मौत

संवाददाता/एजेंसी सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट सुकना में आज आर्मी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के तीन अधिकारी की मौत हो गयी. जबकि एक जवान बुरी तरह से घायल है. उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी […]

संवाददाता/एजेंसी

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट सुकना में आज आर्मी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के तीन अधिकारी की मौत हो गयी. जबकि एक जवान बुरी तरह से घायल है. उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दुर्घटना आज सुबह साढ़े 11 बजे सिलीगुड़ी से करीब 15 किलोमीटर दूर भारतीय सेना के 33 कोर मुख्यालय सुकना में हुई. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर चीता श्रेणी का था. इस हादसे में सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गयी है. मरने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार, अरविंद बाजला व संजीव लाथर शामिल हैं.

घटना के बाद इन तीनों जवान के शव को बागडोगरा सेना छावनी में पहुंचाया गया है. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. घटना की खबर मिलते ही मृत सेना अधिकारियों में से दो की पत्नी बागडोगरा पहुंच गयी.

* रूटीन मिशन के लिये निकले थे सेना के जवान

बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब ये चारों सैनिक हेलीकॉप्टर लेकर रूटीन मिशन के लिये आकाश मार्ग में निकले थे. कुछ देर तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद वापस सुकना छावनी लौट रहे थे. हेलीपैड पर लैंड करते समय हेलीकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और भरभरा कर जमीन पर गिर गया. तीनों अधिकारियों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि हेलीकॉप्टर में मौजूद एक जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया है.

इस घटना के बाद से ही पूरू सेन्य छावनी को घेर कर रखा गया है. किसी को भी सैन्य इलाके में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. यहां तक की मीडिया को भी छावनी में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें