सिलीगुड़ी. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 1000 तथा 500 के नोट बंद किये जाने के बाद चारों ओर मची आपा-धापी के बीच आर्थिक मामलों के एक्सपर्टों ने आम लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. सिलीगुड़ी के प्रमुख चर्टर्ड एकाउंटेंट तथा आइसीएआइ के पूर्व चेयरमैन सीए संजय गोयल ने कहा है कि नोटबंदी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
जिनके पास भी पुराने नोट हों, उन्हें बगैर किसी संकोच के अपने बैंक खाते में जमा करा देना चाहिए. इसके साथ ही श्री गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस पहल की सराहना की है और कहा है कि इसके दूरगामी परिणाम होंगे. भविष्य में जहां एक ओर भ्रष्टाचार पर काबू पाना संभव हो सकेगा, वहीं काले धन पर रोक लगेगी.
देश का आर्थिक विकास भी तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि बैंकों तथा एटीएम में पर्याप्त नगदी नहीं रहने की वजह से ही इस तरह की आपाधाती की स्थिति मची हुई है. अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बैंकों के ब्याज दर कम होंगे और महंगाई भी कम होगी. नगदी के प्रचलन कम होने से आम लोग डविड कार्ड आदि का इस्तेमाल अधिक करेंगे. इसके साथ ही श्री गोयल ने पैसे बदलने के नाम पर सक्रिय बिचौलियों तथा दलालों से भी सावधान रहने की अपील की है.
सेमिनार का आयोजन
वर्तमान नोटबदली को देखते हुए सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) सिलीगुड़ी ब्रांच कमेटी के साथ मिलकर एक सेमिनार का भी आयोजन किया है. रविवार को यह सेमिनार आइसीएआइ भवन में होगा. सीए तथा टैक्स एक्सपर्ट एसएस गुप्ता इस सेमिनार के मुख्य वक्ता होंगे. यह जानकारी संगठन के संयुक्त सचिव कमल कुमार गोयल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
क्या करना चाहिए
श्री गोयल ने कहा है कि अगर किसी के पास पुराने नोट हैं और उनके पास इस पैसे को कमाने के पर्याप्त सबूत हैं तो बगैर किसी डर के अपने बैंक खाते में जमा कर देना चाहिए. यदि परिवार के किसी सदस्य के पास नगदी है और उन्होंने कभी भी इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो वह भी तत्काल बैंक खाता खोलकर अपने पास रखी नगदी उस खाते में जमा करा सकते हैं. आम लोगों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि घर की महिलाओं के पास कितनी नगदी है. घर की महिलाएं अक्सर छुपाकर मुसीबत में काम आने के लिए नगदी रखती हैं. इन पैसों को भी बैंक खाते में जमा करा देना चाहिए. उन्होंने साफ-साफ कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और भरोसे के साथ अपने पास पड़े पैसे को बैंक में जमा करा दें. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से बैंक कर्मचारियों के साथ सहयोग की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि बैंक कर्मचारी आम लोगों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहे हैं. लाइन में लगने से लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन इसके लिए बैंक कर्मचारियों के साथ बहस या झगड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है.
क्या नहीं करें
श्री गोयल ने कहा है कि कमीशन पर यदि कोई नोट बदलने का प्रस्ताव दे, तो उससे सावधान रहना चाहिए. बाद में परेशानी हो सकती है. नोट को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे विभिन्न तरह के संदेशों से भी सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही सभी बातें सच नहीं होतीं. पैसे को ठिकाने लगाने के लिए किसी दोस्त अथवा रिश्तेदारों से संपर्क करने से अच्छा है कि किसी एक्सपर्ट की सलाह लें. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में तत्काल कई बैंक खाते नहीं खोले जाने चाहिए. यदि आपके पास उपयुक्त दस्तावेज न हों, तो बड़े पैमाने पर रखे पुराने 1000 एवं 500 के नोट कहीं ले जाने से बचना चाहिए. हरबड़ी में बड़े पैमाने पर सोना खरीदने की भी आवश्यकता नहीं है. यह एक तरह से काला धन बचाने के लिए काला सोना बनाने जैसा होगा. इसके साथ ही पुराने नोटों को अब चलाने से भी बचना चाहिए.