इन दस्तावेजो की स्क्रूटनी बुधवार को समाप्त होगी. सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद उप श्रम अधिकारी कार्यालय में चाय बागानों के वेतन की समस्या को लेकर कामकाज हुआ. इंडीयन टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती एवं टी एसोसिएशन के उत्तर बंगाल सचिव राम अवतार शर्मा ने बताया कि बुधवार तक सभी बागानों के वेतन का लेखा-जोखा जमा करा दिया जायेगा.
जिससे इसी सप्ताह श्रमिकों को वेतन मिल सके. जिला उपश्रम अधिकारी श्यामल दत्त ने बताया कि अलीपुरद्वार का भी कुछ चाय बागानों का कागजात उनके कार्यालय में जमा किया गया है. वेतन का लेखा-जोखा जमा लेने की पूरी प्रक्रिया बुधवार तक समाप्त कर दी जायेगी. मंगलवार तक जलपाईगुड़ी के 90 बड़े चाय बागान सहित सभी प्रोजेक्ट व छोटे बागानों तथा बॉटलीफ फैक्ट्रियों के श्रमिकों के वेतन का लेखा-जोखा जमा कराया गया है. जिला अधिकारी मुक्ता आर्या ने बताया कि श्रम कार्यालय सभी कागजातों की जांच कर उनके पास भेजेगा. इसके बाद जिले के सरकारी खाते से बागान प्रबंधन को रुपया मुहैया कराया जायेगा.