Advertisement
कूचबिहार में बड़े पैमाने पर शुरू हुआ पुलिसिया अभियान
विभिन्न शराब के ठेकों पर छापेमारी जुआरियों पर भी कार्रवाई शुरू अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक कूचबिहार : कूचबिहार लोकसभा सीट पर उप-चुनाव को लेकर जहां एक ओर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है, वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर धर-पकड़ अभियान […]
विभिन्न शराब के ठेकों पर छापेमारी
जुआरियों पर भी कार्रवाई शुरू
अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक
कूचबिहार : कूचबिहार लोकसभा सीट पर उप-चुनाव को लेकर जहां एक ओर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है, वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बड़े पैमाने पर धर-पकड़ अभियान शुरू कर दिया है. खासकर शराब के ठेकों तथा जुए के अड्डों पर छापामारी की जा रही है. पिछले दो दिनों से पुलिस का यह अभियान जारी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अभियान के दौरान जहां कई लीटर अवैध शराब नष्ट किये गये, वहीं कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिले के महेशेरहाट इलाके के में पुलिस ने 22 बोतल देशी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बक्शीरहाट के तल्लीगुड़ी इलाके से भी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जुआरियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. दीपावली के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाकर जुआ खेलने का काम जारी है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है.
कोतवाली थाना के सिंघीमारी इलाके से एक प्राइमरी स्कूल में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने धावा बोला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम होते ही प्राइमरी स्कूल के मैदान पर जुआरियों का अड्डा जमता था. पुलिस ने धावा बोल कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब छह हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. दूसरी तरफ चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बुधवार की रात को कूचबिहार के सर्किट हाउस में जिले के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई है. इस बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर चरचा की गई.
शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए पुलिस ने क्या तैयारियों की है, इसकी जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी गई. पुलिस द्वारा की जा रही नाकाचेकिंग तथा पेट्रोलिंग की जानकारी भी अधिकारियों को दी गई. बैठक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जायेगी. विभिन्न बूथों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं.
इसके अलावा शहर में भी कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू हो गया है. जिले के जिला अधिकारी तथा रिटर्निंग अफसर पी उल्गनाथन ने बताया है कि बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर चरचा की गई. केन्द्रीय बलों की तैनाती पर भी बातचीत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement