आज तृणमूल में शामिल इन 59 सदस्यों में से 50 कांग्रेस समर्थक थे. जबकि माकपा के 5 और भाजपा के 4 चार सदस्य शामिल हैं. तृणमूल का दामन थामने वालों में सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के तीन बार सह सचिव रह चुके संतोष साह, टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल जैसी कुछ बड़ी हस्तियां भी शामिल है. अपने संबोधन में मंत्री गौतम देव ने कहा कि वकीलों की समाज में एक अच्छी भूमिका है. इन लोगों का तृणमूल में शामिल होना तृणमूल के हक में होगा. इसका एक खास असर समाज पर पड़ेगा. अब सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन में तृणमूल की शक्ति बढ़ी है.
तृणमूल में शामिल होने वाले कांग्रेसी, माकपा और भाजपाइयों का कहना है कि ममता सरकार के समय में राज्य का विकास दिख रहा है. इसी सरकार के समय में लॉ क्लर्कों के लिये अलग घर, चार नया कोर्ट रूम और मल्टीपरपस कोर्ट बनाने के लिये धन दिया गया है. समाज का हर वर्ग चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता हो, हमेशा समाज का विकास ही चाहता है. तृणमूल लीगल सेल के अरूण कुमार सरकार, अरिंदम मित्रा, धीमान दत्ता व अन्य का दावा है कि बार एसोसिएशन के अगले चुनाव में तृणमूल की जीत होगी.