साहूडांगी के तेलानी पाड़ा इलाके में गणेशाय ग्रीन एग्रो प्रा. लि. के आगाज के मौके पर फैक्टरी के मालिक सुनील बसंल, राजगंज के तृणमूल विधायक खगेश्वर राय, राज्य टी बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर आर कुजूर, नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरजीत पाल व अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरजीत पाल ने कहा कि तृणमूल सरकार व्यवसायियों के लिये काफी मददगार साबित हो रही है. एक के बाद समस्याओं का हल मिल रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री का साथ यूं ही मिला, तो बंगाल में व्यवसाय की काफी संभावनाएं हैं.