कोई गुट प्रसेनजीत का समर्थन करने तो दूसरा गुट जयदीप का समर्थन करने के लिए बस्ती इलाके में महिला, पुरूष और बच्चों को मारते-पीटते हैं व धमकी दे रहे हैं. ऐसी ही घटना कल देर रात को फिर हुयी. इसी के मद्देनजर 35 नंबर वार्ड के एनजेपी इलाके के राजा हौली कॉलोनी के महिला-पुरूषों ने शनिवार को एनजेपी पुलिस चौकी का घेराव किया. साथ ही जयदीप नंदी समेत उनके गुट के सभी हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारी को सामूहिक आवेदन भी सौंपा.इलाके में शनिवार को दिन भर तनाव की स्थिति बनी रही.
Advertisement
एनजेपीः नहीं थम रही तृणमूल में गुटीय लड़ाई
सिलीगुड़ी. एनजेपी में तणमूल कांग्रेस (तृकां) के श्रमिक संगठन के दिवगंत नेता जॉन नंदी के साम्राज्य को संभालने को लेकर प्रसेनजीत राय और जयदीप नंदी के बीच जारी गुटीय लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात से एकबार फिर एनजेपी इलाका रणक्षेत्र बन गया है और प्रसेनजीत एवं जयदीप के समर्थक आपस […]
सिलीगुड़ी. एनजेपी में तणमूल कांग्रेस (तृकां) के श्रमिक संगठन के दिवगंत नेता जॉन नंदी के साम्राज्य को संभालने को लेकर प्रसेनजीत राय और जयदीप नंदी के बीच जारी गुटीय लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात से एकबार फिर एनजेपी इलाका रणक्षेत्र बन गया है और प्रसेनजीत एवं जयदीप के समर्थक आपस में भिड़े हुए है. दोनों गुटों की इस लड़ाई में एनजेपी इलाके की आम जनता पीस रही है. दोनों गुटों के समर्थक लोगों को निशाना बना रहे हैं.
क्या है मामला
प्रदर्शनकारी एक महिला माला पासवान ने बताया कि जयदीप के गुंडावाहिनियों ने कल रात को हमारे घरों में घूसकर हमारे साथ मारपीट की. महिलाओं के साथ बदसलूकी और दरिंदो ने बच्चों को भी नहीं बख्शा. राधा महतो का कपड़ा फाड़ा और उसके नवजात को भी पीटा एवं दूर फेंक दिया. राधा ने कल रात को ही जयदीप और उसके गुंडावाहिनों के विरूद्ध एनजेपी थाना में मामला भी दायर करायी. लेकिन अभी तक किसी को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही. माला का कहना है कि हम साधारण परिवार से हैं. हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement