Advertisement
सालिशी सभा में प्रताड़ना के बाद किशोर ने लगायी फांसी
जलपाईगुड़ी. सालिशी सभा में लगा चोरी का आरोप बरदाश्त नहीं कर पाने पर एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. घटना जलपाईगुड़ी के सरकार पाड़ा इलाके में घटी है. मृत किशोर का नाम सुमन राय (16) है. सालिशी सभा में उसके साथ मारपीट किये जाने का भी आरोप है. यह आरोप सुमन के परिवार ने पड़ोसी […]
जलपाईगुड़ी. सालिशी सभा में लगा चोरी का आरोप बरदाश्त नहीं कर पाने पर एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. घटना जलपाईगुड़ी के सरकार पाड़ा इलाके में घटी है. मृत किशोर का नाम सुमन राय (16) है. सालिशी सभा में उसके साथ मारपीट किये जाने का भी आरोप है. यह आरोप सुमन के परिवार ने पड़ोसी परिवार पर लगाया है. सुमन के पिता सुधांशु राय ने शनिवार को पड़ोस के दो लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. परितोष दास और संचायन दत्त के खिलाफ लगे इन आरोपों की जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.
यह मामला गत 29 सितंबर को महालया के दिन शुरू हुआ. सुधांशु राय ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना के दिन वाली रात को उनका छोटा बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ मोहल्ले के एक मोड़ पर मौज-मस्ती कर रहा था. उसी समय मोहल्ले के कुछ लोगों ने सुमन पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. उन्हें लगा कि रात के साथ बात आयी-गयी हो गयी. लेकिन शुक्रवार शाम को चोरी के आरोप को लेकर पड़ोस के परितोष दास के घर में एक सालिशी सभा बैठी. सुधांशु राय के मुताबिक, इस सभा में फिर सुमन पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गयी. रात को जब वह घर लौटा, तो सालिशी सभा की पूरी घटना उसने परिवार को बतायी. इसके बाद वह रात में घर से निकला गया और फिर नहीं लौटा. रात में उसकी काफी तलाश की गयी, पर उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार की सुबह घर के पीछे एक पेड़ से सुमन का शव लटका मिला. कोतवाली थाने को इसकी खबर दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल भेजा.
सुधांशु राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुमन चोरी का झूठा आरोप और मारपीट की यंत्रणा बरदाश्त नहीं कर पाया. इसलिए उनका बेटा इस हद तक चला गया. उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
इस मामले में आरोपियों का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई भी इलाके में नहीं मिला. कोतवाली थाने के आइसी आशीष राय ने कहा कि मृत युवक के परिवार की ओर से शिकायत मिली है. घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement