11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार में समकालीन हिंदी कहानी पर संगोष्ठी

मालबाजार (जलपाईगुड़ी). परिमल मित्र स्मृति महाविद्यालय, मालबाजार, जलपाईगुड़ी के हिंदी विभाग और कोचबिहार पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 और 27 सितंबर को एक दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होने जा रही है. संगोष्ठी का विषय है- ‘समकालीन हिंदी कहानी में नये विमर्श’. संगोष्ठी का उदघाटन हिंदी के प्रख्यात कथाकार और तद्भव पत्रिका के […]

मालबाजार (जलपाईगुड़ी). परिमल मित्र स्मृति महाविद्यालय, मालबाजार, जलपाईगुड़ी के हिंदी विभाग और कोचबिहार पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 और 27 सितंबर को एक दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होने जा रही है. संगोष्ठी का विषय है- ‘समकालीन हिंदी कहानी में नये विमर्श’. संगोष्ठी का उदघाटन हिंदी के प्रख्यात कथाकार और तद्भव पत्रिका के संपादक अखिलेश के हाथों होगा.

बीज वक्तव्य देंगे हिंदी के बहुचर्चित कवि एवं आलोचक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिमल स्मृति महाविद्यालय के अध्यक्ष स्वपन साहा मौजूद रहेंगे. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ उमा माझी स्वागत वक्तव्य देंगी.

संगोठी में विभिन्न सत्रों में उत्तर बंगाल के हिंदी के विद्वान व शिक्षक भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इनमें उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय, सिलीगुड़ी की हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा झा, प्रो अरुण होता, डॉ सुनील कुमार द्विवेदी आदि शामिल हैं. अखिलेश और जितेंद्र श्रीवास्तव जैसी हिंदी की जानी-मानी हस्तियों के मालबाजार आगमन को लेकर हिंदीभाषियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यह जानकारी परिमल मित्र स्मृति महाविद्यालय की हिंदी विभाग की संगोष्ठी संयोजिक डॉ स्नेहा सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें