Advertisement
मायुम की सेवक शाखा जगा रही सेवा का अलख
सिलीगुड़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी की सेवक शाखा ने अपने स्थापना काल के दौरान समाज में सेवा का अलख जगाने का जो संकल्प लिया था वह आज भी अनवरत जारी है. इसके तहत सेवक शाखा ने रविवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ब्रांच कैम्पस में मायुम का अति महत्वाकांक्षी परियोजना […]
सिलीगुड़ी. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी की सेवक शाखा ने अपने स्थापना काल के दौरान समाज में सेवा का अलख जगाने का जो संकल्प लिया था वह आज भी अनवरत जारी है. इसके तहत सेवक शाखा ने रविवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ब्रांच कैम्पस में मायुम का अति महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अमृत धारा’ का उद्घाटन किया. इसके तहत स्थानीय कोर्ट मोड़ स्थित प्रधान डाक घर के सामने स्पेशल ब्रांच (डीआइबी) कैंपस में शुद्ध व शीतल पेय जल के लिए ‘वाटर कुलर’ स्थापित किया गया. एक समारोह के दौरान स्पेशल ब्रांच के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी, जोन-2, ट्रॉफिक) सौमित लेप्चा, डीसीपी (हेडक्वार्टर) इंद्रजीत चक्रवर्ती और वाटर कुलर दानदाता व समाजसेविका लक्ष्मी बंसल ने अमृत धारा को जनकल्याण के लिए शुरू किया.
इस मौके पर पुरोहित ध्रुव उपाध्याय ने पूजा-अर्चना, शंख ध्वनी व डमरू बजाकर वाटर कुलर की शुरूआत की. इससे पहले स्पेशल ब्रांच के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर मायुम के सेवक शाखा की ओर से लक्ष्मी बंसल को वाटर कुलर के लिए आर्थिक सहयोग करने, डीसीपी (हेडक्वार्टर) इंद्रजीत चक्रवर्ती, स्पेशल ब्रांच की डीसीपी सौमित लेप्चा को वाटर कुलर स्थापित करने के लिए पुलिस द्वारा मायुम को निःस्वार्थ रूप से सहयोग करने व मायुम के सेवक शाखा के कई युवा कार्यकर्ताओं को उनकी विशिष्ठ सेवा के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए इंद्रजीत चक्रवर्ती ने मायुम द्वारा वर्ष भर किये जानेवाले निःस्वार्थ सेवा कार्यों की काफी प्रशंसा की. साथ ही उनके इस जनसेवा के क्षेत्र में पुलिस द्वारा भी हमेशा हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. सेवा करने का जोश देखकर सौमित लेप्चा ने युवा कार्यकर्ताओं की हौसला आफजायी की. मायुम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने सेवक शाखा के मात्र पांच वर्षों के सफर से सबों को रू-ब-रू कराया. उन्होंने बताया कि सेवक शाखा ने शहर में अबतक अमृत धारा प्रकल्प के तहत कुल पांच वाटर कुलर स्थापित किये हैं और मायुम की सिलीगुड़ी शाखा ने कुल 18 वाटर कुलर लगवाए हैं. कुल 23 वाटर कुलर सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों सुचारू रूप से जारी है.
शहर के वरिष्ठ पत्रकार व कवि दिनेश ललवानी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कविता पाठ के मार्फत पूरे समारोह की तारीफ की. समारोह को संबोधित करते हुए सेवक शाखा के अध्यक्ष ललित जैन ने सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर स्पेशल ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (एसीपी) देवाशीष मजुमदार, एसीपी-2 शंभू पाल, मायुम के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा, विशिष्ठ समाजसेवी बिपिन विहारी गुप्ता, मायुम के सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष विपुल शर्मा बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे. समारोह का सफल संचालन सुमित अग्रवाल ने किया.
गौशाला में लगाये 51 पौधे
एक अन्य कार्यक्रम के तहत मायुम की सेवक शाखा ने सालबाड़ी स्थित सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग गौशाला कैम्पस में 51 पौधा का रोपण किया. इसके तहत कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाओ और हरियाली बचाओ का संकल्प लिया. ललित जैन ने बताया कि मायुम ने देश भर में इसके लिए मुहिम छेड़ रखी है जिसके तहत सभी शाखाएं अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगाकर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है. दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने में श्री जैन के अलावा सचिव मनिष बंसल व अन्य सभी सदस्यों ने जीतोड़ मेहनत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement