19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों का फूटा गुस्सा, स्कूल में प्रदर्शन

आरोपी हेडमास्टर ने अभिभावकों के साथ की की मारपीट पुलिस ने पकड़ा, पहुंचाया सलाखों के पीछे सिलीगुड़ी : एक गुरू द्वारा एक नाबालिग शिष्या के साथ छेड़छाड़ करने की शर्मनाक घटना सामने आयी है. यह शर्मनाक घटना सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) इलाके के गेटबाजार स्थित शिशु शिक्षण संस्थान रेलवे प्राइमरी स्कूल की है. […]

आरोपी हेडमास्टर ने अभिभावकों के साथ की की मारपीट
पुलिस ने पकड़ा, पहुंचाया सलाखों के पीछे
सिलीगुड़ी : एक गुरू द्वारा एक नाबालिग शिष्या के साथ छेड़छाड़ करने की शर्मनाक घटना सामने आयी है. यह शर्मनाक घटना सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) इलाके के गेटबाजार स्थित शिशु शिक्षण संस्थान रेलवे प्राइमरी स्कूल की है. घटना के उजागर होने पर गुरूवार को अभिभावको का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए अभिभावकों ने आरोपी हेडमास्टर छोटू हाजदा के विरोध में स्कूल कैंपस में ही जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी अभिभावक तब और उत्तेजित हो उठे जब आरोपी हेडमास्टर उल्टा उन्हीं के साथ मारपीट पर उतारू हो उठा और अभिभावकों के साथ बदसलूकी भी करने लगा.
इस दौरान अभिभावकों ने भी हेडमास्टर की जमकर धुनाई की. सूचना पाकर एनजेपी चौकी की पुलिस भी दलबल के साथ स्कूल पहुंची और तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. नाबालिग बच्ची के अभिभावकों ने आरोपी हेडमास्टर छोटू हाजदा के विरुद्ध एनजेपी पुलिस चौकी में नामजद एफआइआर भी दायर करा दी है. पीड़ित बच्ची स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है और गेटबाजार इलाके में ही उसका घर है.
अभिभावकों ने बताया कि उनकी बच्ची दो दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी और हमेशा डरी-सहमी रहती थी. स्कूल न जाने की वजह के लिए आज बार-बार पूछने पर वह पहले बताने से कतरा रही थी और काफी डर गयी थी. बाद में वह रोने लगी. समझाने-बुझाने पर उसने हेडमास्टर द्वारा उसके साथ गंदी हरकत करने की वजह बतायी. इस घटना के बाद से स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं और उनके अभिभाव भी काफी डरे-सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें