13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को मोहने अब सिलीगुड़ी में भी खुला ‘मोहे’

सिलीगुड़ी. दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनउ जैसे 26 मेट्रो सिटी के बाद अब सिलीगुड़ी में भी महिलाओं को मोहने के लिए ‘मोहे’ आउटलेट खुल गया. शनिवार को सेवक रोड स्थित द प्लानेट कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर फ्रैंचाइजी कंपनी पीनट्स रीटेल प्राइवेट लिमिटेड ने ‘मोहे’ का शानदार आउटलेट खोला. आउटलेट का शुभारंभ फ्रैंचाइजी निदेशक दीपक बंसल, […]

सिलीगुड़ी. दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनउ जैसे 26 मेट्रो सिटी के बाद अब सिलीगुड़ी में भी महिलाओं को मोहने के लिए ‘मोहे’ आउटलेट खुल गया. शनिवार को सेवक रोड स्थित द प्लानेट कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर फ्रैंचाइजी कंपनी पीनट्स रीटेल प्राइवेट लिमिटेड ने ‘मोहे’ का शानदार आउटलेट खोला. आउटलेट का शुभारंभ फ्रैंचाइजी निदेशक दीपक बंसल, सह-निदेशक अरूण बंसल व विशाल बंसल ने संयुक्त रूप से किया.

शुभारंभ समारोह के बाद आउटलेट खरीदारों के लिए खोल दिया गया. पहले दिन ही परिधान खरीदने हेतु महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुभारंभ समारोह के साथ ही आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान दीपक बंसल ने मीडिया के सामने ‘मोहे’ को महिलाओं के अत्याधुनिक डिजायनर व फैशनेबल परिधानों का पूरे देश में पहला और काफी मशहूर आउटलेट होने का दावा किया. श्री बंसल ने बताया कि दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनउ, इलाहबाद, बैंगलुरू, गुड़गांव, जबलपुर जैसे 26 शहरों में मोहे का आउटलेट है.

सिलीगुड़ी में मोहे का यह 27 वां आउटलेट है. सह-निदेशक अरूण बंसल ने बताया कि मोहे की खासियत महिलाओं को उनके शौक और बजट को ध्यान में रखकर अत्याधुनिक डिजायनर व फैशनबल परिधान मुहैया कराना है. साथ ही क्वालिटी और कीमत के साथ कभी समझौता नहीं होता. हरेक परिधानों की क्वालिटी स्किन फ्रैंडली है और काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है.

श्री बंसल ने बताया कि मोहे महिला खरीदारों को विभिन्न नामी ब्रांडों के लहंगा-चुनड़ी, साड़ी, सलवार-कुर्ती की पूरी रेंज उपलब्ध कराने के लिए काफी विख्यात है. पहले दिन ही सिलीगुड़ी की महिलाएं मोहे का क्लेकशन देख काफी मोहित हो उठी. शुभारंभ समारोह के दौरान उमड़ी महिला खरीदारों व आगंतुकों का आरती, वर्षा व अंकिता बंसल ने भी पूरा ख्याल रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें