एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी. ममता से बातचीत करने के लिए मीडिया कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत नाकाम साबित हुई. लेकिन ममता पहाड़ से आये गोरखा समुदाय के कई संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करती देखी गयी. ममता आज सुकना वन बंग्लों में रात्री विश्राम करेंगी. कल यानी मंगलवार को वह सुबह उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के लिए रवाना हो जायेंगी.
वहां सोनापुर हाइस्कूल मैदान में तीन जिलों उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिले के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगी. बैठक करने के बाद वह वापस सिलीगुड़ी लौट आयेंगी और अगले दिन यानी 24 अगस्त को बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी. ममता सरकार में पर्यटन मंत्री गौतम देव के अनुसार, ममता अपने इस दौरे में पर्यटन से जुड़े सात परियोजनाओं समेत करीब दर्जन भर विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी. पर्यटन के सात परियोजना में से एक दार्जिलिंग, पांच जलपाईगुड़ी और एक अलीपुरद्वार जिले में है. श्री देव के अनुसार सीएम का दोबारा सितंबर-अक्टूबर में उत्तर बंगाल दौरा होने की संभावना है. अगर ममता का दौरा होता है तो उनके हाथों पर्यटन के और भी कई विकास परियाजनाओं का शुभारंभ होगा. दूसरी ओर, ममता से मुलाकात करने को लेकर सुकना वन बंग्लों के बाहर तणमूल कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमघट लगा हुआ है.