सिलीगुड़ी: पड़ोसी से कोई इतना तंग आ सकता है कि आत्महत्या करने की नौबत आ जाये. वार्ड पांच, महराजा कॉलोनी के नारायण मिश्र ने अपने पड़ोसी संतोष सिंह से तंग आकर तथा प्रशासन से नाउम्मीद होकर, यह फैसला लिया है. उन्होंने परिवार समेत खुदकुशी की बात कही है. यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस-वार्ता में दी.
नारायण मिश्र की महावीर स्थान में घड़ी की दुकान है. नारायण मिश्र ने बताया कि मेरे पड़ोसी संतोष सिंह ने मेरी दीवार से सटाकर दो मंजिला पक्का का मकान बना लिया. इसके कारण बारिश का पानी आता है.
मैंने नगर निगम, एसडीओ से लेकर पुलिस आयुक्त को शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे संतोष सिंह ने मुझ पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया. पिछले चार साल झूठे आरोप में कोर्ट के चक्कर काट रहा हूं. मेरी आर्थिक हैसियत इतनी भी नहीं कि मैं बार-बार अपने परिवार को जमानत दिला पाऊं. मेरे पास अब एक ही उपाय है, आत्महत्या करने का. और मेरी खुदकुशी को जिम्मेदार होगा सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा शासक.