Advertisement
सिलीगुड़ी में व्यवसायी प्रवीण अग्रवाल की हत्या
हत्या के आरोप में दो व्यवसायी गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में भाई हैं मृतक और आरोपी एक ही अपार्टमेंट के निवासी सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 स्थित नवनिर्मित यशोदा रेसीडेंसी में रहनेवाले प्रवीण अग्रवाल (55) की हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप इसी अपार्टमेंट में रहनेवाले दो व्यवसायियों बाबूलाल शर्मा […]
हत्या के आरोप में दो व्यवसायी गिरफ्तार
दोनों आरोपी आपस में भाई हैं
मृतक और आरोपी एक ही अपार्टमेंट के निवासी
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 स्थित नवनिर्मित यशोदा रेसीडेंसी में रहनेवाले प्रवीण अग्रवाल (55) की हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप इसी अपार्टमेंट में रहनेवाले दो व्यवसायियों बाबूलाल शर्मा (53) और उनके छोटे भाई संजय शर्मा (39) पर लगा है.
हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. भक्ति नगर थाने की पुलिस ने बाबूलाल शर्मा और संजय शर्मा को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड मांगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण अग्रवाल और दोनों आरोपियों के बीच व्यवसाय से संबंधित कोई मामला फंसा हुआ था. जिसकी वजह से बाबूलाल और संजय बौखलाये हुए थे. लेकिन अब इस मामले को दबा कर अपार्टमेंट के रखरखाव का खर्च ना देने की बात को सामने लाया जा रहा है.
शनिवार को माटीगाड़ स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत प्रवीण अग्रवाल (55) की मौत हो गयी. इसके बाद उनके बेटे ने भक्तिनगर थाने में पड़ोसी बाबूलाल अग्रवाल और उनके भाई संजय अग्रवाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने रविवार की तड़के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अदातल से सात दिन की रिमांड की मांग की है.
भक्ति नगर थाने की पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार प्रवीण अग्रवाल अपार्टमेंट के रखरखाव का खर्च देने से साफ इनकार रहे थे. इसी बात पर अपार्टमेंट की कमिटी ने एक बैठक बुलायी थी. जिसमें वे उपस्थित नहीं हुए.
बैठक समाप्त होने के बाद प्रवीण अग्रवाल जब घर पहुंचे तो बाबूलाल और संजय के साथ काफी देर बहस हुई. कुछ देर बात तू-तू, मैं-मैं की आवाज हाथापाई में बदल गयी. और इसी बीच प्रवीण अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद इन्हें खालपाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्रधान नगर के एक अस्पताल में और फिर माटिगाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शनिवार की रात प्रवीण अग्रवाल ने दम तोड़ दिया. इधर विश्वस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 स्थित नव निर्मित यशोदा रेसीडेंसी में ये तीनों रहते थे. आरोपी बाबूलाल शर्मा का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है, तो उनके छोटे भाई संजय शर्मा छोटी गाड़ियों को भाड़े पर लगाने का धंधा करते हैं.
बाबूलाल और मृत प्रवीण अग्रवाल के बीच कोई पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से ये भाई प्रवीण अग्रवाल पर बौखलाये हुए थे. लेकिन घटना के बाद उस रंजिश को छिपाने की कोशिश की जा रही है. प्रवीण अग्रवाल अपार्टमेंट के रखरखाव का खर्च देने से साफ इनकार कर दिया था. इस बात पर शुक्रवार की रात एक बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन प्रवीण अग्रवाल इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे. बैठक में शामिल ना होने से बाबूलाल ओर संजय और खफा हो गये. इसके बाद प्रवीण अग्रवाल शुक्रवार की रात काफी देर से घर लौटे.
उन्हें देखते ही ये दोनों भाई उन पर आग बबूला होने लगे. ये तीनों ही नशे में थे. बाबूलाल और संजय के साथ प्रवीण भी बुलंद आवाज में झड़प करने लगे. कुछ ही देर में यह झड़प हाथापाई में बदल गयी. बाबूलाल और संजय ने इन पर किसी भारी चीज से कई वार किये. इस हमले में प्रवीण अग्रवाल बुरी तरह से जख्मी हुए. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शनिवार की रात इन्होंने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement