19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड मीटिंग में नये पार्किंग जोन का उठा मुद्दा

सिलीगुड़ी नगर निगम. भाजपा पार्षद ने लगाया गुमराह करने का आरोप सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम में शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग के दौरान आठ नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल ने नये पार्किंग जोन को मुद्दा बनाया. उन्होंने महावीर स्थान फ्लाइओवर के नीचे और रेलगेट के पास बनाये गये पार्किंग जोन को लेकर जमकर […]

सिलीगुड़ी नगर निगम. भाजपा पार्षद ने लगाया गुमराह करने का आरोप

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम में शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग के दौरान आठ नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल ने नये पार्किंग जोन को मुद्दा बनाया. उन्होंने महावीर स्थान फ्लाइओवर के नीचे और रेलगेट के पास बनाये गये पार्किंग जोन को लेकर जमकर बहस की. पार्किंग विभाग की मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) दुर्गा सिंह जब पार्षद के सवालों का जवाब दे रही थी तब दोनों के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं हुई. चेयरमैन दिलीप सिंह द्वारा बार-बार शांत होने का निर्देश दिये जाने के बावजूद दोनों ने उसकी अवहेलना कर काफी देर तक बहस की. श्रीमती मित्तल ने जहां एमएमआइसी पर उनके सवालों का सटीक जवाब न देने का आरोप लगाया वहीं, निगम पर पार्किंग को लेकर आम जनता और कारोबारियों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
उनका आरोप है कि फ्लाइओवर बनाने के नाम पर मेयर अशोक भट्टाचार्य जब वाम शासन में नगर विकास मंत्री थे तब उन्होंने महावीरस्थान और आलू पट्टी के वासिंदों व कारोबारियों के लड़-झगड़ कर अपना ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ पूरा किया. जिसका खामियाजा लोग आज तक भुगत रहे हैं. फ्लाइओवर होने के बाद से महावीरस्थान का कारोबार पहले ही पूरी तरह नष्ट हो चुका है और अवैध दुकानों व गुमटियों के अतक्रिमण के वजह से जाम की समस्या सब समय बनी रहती है. निगम अब इस इलाके को पार्किंग जोन में तब्दील कर और नयी समस्या खड़ी करने जा रहा है.
उन्होंने निगम को प्रस्ताव देते हुए कहा कि फ्लाइओवर ने नीचे से पहले अतक्रिमण हटायें, बाद में पार्किंग जोन पर विचार करें. उन्होंने पार्किंग जोन को लेकर चेयरमेन के माध्यम से वाम बोर्ड का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि महावीर स्थान इलाके में दो मंदिर और एक मस्जिद स्थापित है. उन्होंने पार्किंग को लेकर सवाल किया कि अब क्या निगम आस्था के नाम पर भी आम जनता से उनकी जेब खाली करायेगी. स्थानीय व्यापारी और कारोबारी जो वर्षों से निगम को विभिन्न मदों पर टैक्स देते आ रहे है अब उन्हें भी पार्किंग के नाम पर दोहरी मार झेलनी पड़ेगी.
विभागीय एमएमआइसी दुर्गा सिंह के साथ तू-तू, मैं-मैं
पार्किंग को लेकर तणमूल पार्षदों के भी तेवर तल्ख
पार्किंग जोन और पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर खुशबू मित्तल के साथ-साथ तणमूल पार्षदों का भी तेवर तल्ख दिखा. 13 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद मानिक दे ने निगम क्षेत्र में नये पार्किंग जोन और पार्किंग फी बढ़ाने का प्रस्ताव एमएमआइसी मीटिंग और बोर्ड मीटिंग में पास होने से पहले ही पार्किंग ठेकेदारों के बीच लीक हो जाने और जाली रसीद छपवाकर अवैध वसूली किये जाने पर जहां वाम बोर्ड की जमकर खींचायी की वहीं,
23 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद कृष्ण चंद्र पाल ने निगम क्षेत्र में पड़नेवाले नेशनल हाइवे और पीडब्ल्यूडी के एरिया को भी पार्किंग जोन में तब्दील किये जाने पर सवाल खड़ा किया. निगम में विरोधी दल के तणमूल नेता नांटू पाल व 27 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद प्रशांत चक्रवर्ती ने भी जमकर हल्लाबोल किया.
पार्किंग को लेकर प्रस्ताव मंजूर
पार्किंग को लेकर विरोधियों के गरम तेवर देख मेयर अशोक भट्टाचार्य ने खुशबू मित्तल के साथ-साथ अन्य पार्षदों के कई प्रस्ताव को मंजूर करने के लिए मजबू होना पड़ा. उन्होंने चेयरमैन दिलीप सिंह की सहमति लेकर महावीरस्थान और रेलगेट इलाके में पार्किंग जोन बनाने से पहले स्थानीय वासिंदो और कारोबारियों के साथ बैठकर बातचीत करने, अतक्रिमण हटाने, नेशनल हाइवे और पीडब्ल्यूडी इलाके में भी पार्किंग जोन किये जाने की जांच करने का एलान किया.
रंजनशील ने बाढ़ राहत को लेकर किया हमला
37 नंबर वार्ड के तणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा ने भी बीते दिनों सिलीगुड़ी में हुयी रिकार्ड तोड़ बारिश की वजह से निगम क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत को लेकर वाम बोर्ड पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में निगम ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया. पूरा पैसा राज्य सरकार ने खर्च किया है. इसका उन्होंने तथ्यों के साथ खुलासा किया और साथ ही रीलिफ बांटने में निगम पर धांधली करने का भी आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें