जलपाईगुड़ी : पिछले एक वर्ष से जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के सजनापाड़ा में रहनेवाले एक बांग्लादेशी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुमन हलदार नामक बांग्लादेशी युवक ने एक वर्ष पहले वनगांव सीमांत से भारत में प्रवेश किया था.
शुक्रवार की रात सूचना मिलते ही धुपगुड़ी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. चोरी-छिपे भारत में प्रवेश कर धुपगुड़ी निवासी एक रिश्तेदार अनिल हलदार के घर में उसने डेरा जमाया था. धुपगुड़ी थाने के आइसी संजय दत्त ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी सुमन हलदार बांग्लादेश के मानिकगंज जिले स्थित गोपीनाथपुर इलाके का निवासी है. बांग्लादेश में आतंकी हमले के बाद सीमांत इलाको में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
धुपगुड़ी के सजनापाड़ा इलाके से एक बांग्लादेशी के गिरफ्तार होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. किसी पर भी संदेह होने पर पूछताछ किया जा रहा है.