यह जानकारी शुक्रवार को उत्तर बंग मारवाड़ी भवन के सभाकक्ष में आयोजक कमेटी द्वारा आयोजित विमोचन समारोह के दौरान प्रवक्ता संजय बरड़िया ने मीडिया को दी. इस मौके पर श्री बरड़िया, कमेटी के स्वागताध्यक्ष दिनेश ललवानी, समाजसेवी महेंद्र डागा, उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नेमचंद जैन व विकास दस्सानी ने श्री रोबी देवा महाराज के तस्वीर का संयुक्त रूप से विमोचन किया. आयोजक कमेटी के अध्यक्ष लाभचंद सुराणा ने बताया कि मंगल कलश यात्रा कल अपराह्न 3.30 बजे शहर के पानी टंकी मोड़ से शुरू होगी, जो सेवक रोड होते हुए उत्तर बंग मारवाड़ी भवन कैंपस में पहुंचकर श्री रोबी देवा के जन्म महोत्सव मे तब्दील हो जायेगी.
रविवार को महोत्सव को लेकर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके मद्देनजर जहां बाबा का अलौकिक दरबार सजाया जा रहा है वहीं, पूरे भवन कैंपस को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर-शोर से जा रही है. इसको लेकर कमेटी के सभी कार्यकर्ता व बाबा के अनुयायी काफी रोज पहले से ही जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. दिनेश ललवानी ने बताया कि रविवार की सुबह जानेमाने उद्योगपति व समाजसेवी कमल मित्तल जन्म महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. दिलीप दुगड़ महोत्सव को संबोधित करेंगे. बाबा का अलौकिक श्रंगार, पूजा-अर्चना के बाद सामूहिक संगीतमय मंगल पाठ, शक्ति आराधिका मधु बरड़िया के अगुवाई में ज्योति प्रज्ज्वलन किया जायेगा. राजस्थान बीकानेर के प्रसिद्ध गायक प्रवेश शर्मा जहां बाबा के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर करेंगे वहीं, चुनरी महोत्सव व घूमर (थाली) नृत्य पेश कर कलाकार समां बांधेंगे.
महेंद्र डागा, नेमचंद जैन ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव में केवल सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि कोलकाता, राजस्थान, असम व देश के अन्य प्रांतों से हजारों की तादाद में बाबा के भक्त यहां शिरकत करेंगे. भक्तों को किसी तरह की परेशानी व समस्या न हो इसके लिए आयोजक कमेटी की ओर से आपातकालिन समुचित सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.