सिलीगुड़ी. कालिम्पोंग को अलग जिला तथा मिरिक को महकमा बनाने की घोषणा के बाद दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ब्लॉकों को महकमा बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. न केवल विरोधी, बल्कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी कई स्थानों पर अलग महकमा बनाने की मांग की जा रही है.
तृणमूल कांग्रेस ने बिजनबाड़ी तथा पूल बाजार को अलग महकमा बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की है और इसको लेकर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया है. बिजनबाड़ी तृणमूल सब-डिवीजन डिमांड कमेटी की ओर से यह मांग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की गई है. पार्टी के ब्लॉक सचिव परवरिश सुब्बा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि दस सदस्यों की एक टीम पिछले दिनों कोलकाता गई थी और वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास कालीघाट जाकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस टीम में दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शारदा राई सुब्बा भी थी.
इसके अलावा प्रमोद लिम्बू, विमान खवास, उर्गेन तामांग, संजय राई, सूरज राई, एसवाइ शेरपा, डीवी बारदेवा भी इस टीम में थे. श्री सुब्बा ने आगे कहा कि वह लोग काफी दिनों से महकमा बनाने की मांग को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इन दो ब्लॉकों के अधीन विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस मांग को लेकर पार्टी ने कई जनसभाएं की है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर बैनर–पोस्टर आदि भी लगाये गये हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि शीघ्र ही तृणमूल नेताओं को विचार-विमर्श के लिए कोलकाता बुलायेंगे.