सिलीगुड़ी. नार्थ बंगाल टैक्सेशन बार एसोसिएशन एवं सिलीगुड़ी टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त ततवावधान में 18 जून शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार के चेयरमैन गजानंद अग्रवाल ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट एसोसिएशन में संवाददातों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस दौरान कोलकता के आयकर विशेषज्ञ एवं अधिवक्ता राम प्रसाद अग्रवाल वित्त विधेयक 2016 में हुए संशोधनो की बारीकियों के बारे में बताएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इस सेमिनार में एक अन्य अधिवक्ता अरिजीत चक्रवर्ती सर्विस टैक्स में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देंगे. सिलीगुड़ी टैक्स अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजन कहाली एवं नार्थ बंगाल टैक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया की सेमिनार में दो सौ से अधिक टैक्स विशेषज्ञ एवं टैक्स अधिवक्ता भाग लेंगे.सेमिनार में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कोई भी भाग ले सकता है एवं उक्त विषय से सम्बंधित जानकारी हासिल कर सकता है.
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी करन सिंह जैन ने बताया की कार्यक्रम में टैक्स एक्सपर्ट के द्वारा आर्ट ऑफ एडवोकेसी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.संवाददाता सम्मेलन में नार्थ बंगाल टैक्स एसोसिएशन के सचिव निर्मल्य चक्रवर्ती एवं सिलीगुड़ी टैक्स अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव सौगत बनर्जी सहित संजीव चक्रवर्ती भी उपस्तिथ थे.