14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: 17 व 18 जून को होगी नेशनल काउंसिल की बैठक, जुटेंगे भाजपा के कई दिग्गज नेता

सिलीगुड़ी. आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. इसमें केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं स्मृति ईरानी सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं. यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सिलीगुड़ी आ सकते हैं. इस महीने की 17 और 18 तारीख को भाजपा की […]

सिलीगुड़ी. आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. इसमें केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं स्मृति ईरानी सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं. यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सिलीगुड़ी आ सकते हैं. इस महीने की 17 और 18 तारीख को भाजपा की नेशनल काउंसिल की बैठक सिलीगुड़ी में हो रही है.

इससे पहले उत्तर बंगाल के अन्य स्थानों में तो इस तरह की बैठक हो चुकी है, लेकिन सिलीगुड़ी में पहली बार इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी ने दी. वह मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उनके साथ भाजपा के नये जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी थे. श्री राय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अभी से ही मिशन 2019 की तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर पश्चिम बंगाल में भी विभिन्न स्थानों पर नेशनल काउंसिल की बैठक की जायेगी. सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली बैठक में रविशंकर प्रसाद तथा स्मृति इरानी के अलावा सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता भी उपस्थित रहेंगे. अब तक जो जानकारी उनके पास है उसके अनुसार अमित शाह को भी सिलीगुड़ी लाने की कोशिश की जा रही है. कई वरिष्ठ नेता उनसे बातचीत कर रहे हैं. यदि उनके पास समय रहा, तो वह भी सिलीगुड़ी आयेंगे. श्री राय चौधरी ने आगे कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव से साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा भले ही तीन सीटों पर जीती हो, लेकिन पार्टी ने एक बड़ा आकार ले लिया है. पार्टी तेजी से राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरी है. राज्य में अधिकांश सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने अच्छा-खासा वोट हासिल किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में पार्टी अपनी शक्ति बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है. नेशनल काउंसिल की मीटिंग में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर चरचा की जायेगी एवं संगठन के विस्तार पर जोर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें