सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मर्चेन्ट एसोसिएशन (एसएमए) के नौ सदस्यीय प्रतिनिधि सोमवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने की बधाई दी. संगठन के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने खादा पहनाकर मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान एसएमए के प्रतिनिधियों ने सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में पर्यटन के विकास को लेकर मंत्री से चरचा की.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि जब गौतम देव उत्तर बंगाल विकास मंत्री थे तब उन्होंने इलाके के विकास के लिए काफी काम किया था. उम्मीद है कि बतौर पर्यटन मंत्री भी वह काफी काम करेंगे. मंत्री ने भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को पर्यटन के विकास के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी के निकट गाजलडोबा को एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. एसएमए की ओर से गोपाल खोरिया के अलावा वरीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष निशा अग्रवाल, महासचिव गौरी शंकर गोयल, संयुक्त सचिव मनोज अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव कमल कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष करण सिंह जैन, कार्यकारी समिति के सदस्य आलोक शर्मा तथा पंकज अग्रवाल भी उपस्थित थे.