सिलीगुड़ी: योग गुरू बाबा रामेदव आगामी 19 जनवरी को सिलीगुड़ी आने वाले थें. लेकिन वें किसी अपरिहार्य कारणों से इस दिन नहीं आ पायेंगे. यह जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष ईश्वर बंसल ने दी.
उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव पूरे देश में धर्म युद्ध का बिगुल फूंक चुके है. पूरे देश में वह देश का जागृत करने का हमने संकल्प लिया है. 19 जनवरी को शिवम पैलेस में पतजंलि योग पीठ की केंद्रीय सदस्य डॉ सुनीता बहन के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा.