ऑनर्स में वह 663 अंक पाने में सफल रही है. द्वितीय स्थान पर गौड़ कॉलेज के पाल कर्मकार रहे हैं, जबकि तीसरा स्थान गौड़ कॉलेज के ही बिनय साहा को मिला है. जेनरल में मालदा कॉलेज की नंदिता झा प्रथम, कालियाचक कॉलेज की शबनम खातून द्वितीय तथा मालदा कॉलेज का छात्र मोहम्मद नजमूल पूरे विश्वविद्यालय में तीसरे स्थान पर रहा है. गौड़ बंग विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में सबसे शानदार परीक्षा परिणाम गाजोल कॉलेज का रहा. इस कॉलेज के करीब 92 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. दूसरे स्थान पर मालदा का एडम्स कॉलेज है. गौड़ कॉलेज 91.19 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है.
Advertisement
गौड़ बंग विश्वविद्यालय ने किया कमाल, 11 दिन में घोषित किया रिजल्ट
मालदा: गौड़ बंग विश्वविद्यालय ने 11 दिनों के अंदर ही परीक्षा परिणाम घोषित कर कमाल कर दिखाया है. वाइस चांसलर गोपाल चंद्र मिश्र ने यह जानकारी संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की लिखित परीक्षा तीन मार्च से 14 मार्च तक हुई थी. उसके बाद 11 मई तक प्रैक्टिकल हुआ. कॉपियों की […]
मालदा: गौड़ बंग विश्वविद्यालय ने 11 दिनों के अंदर ही परीक्षा परिणाम घोषित कर कमाल कर दिखाया है. वाइस चांसलर गोपाल चंद्र मिश्र ने यह जानकारी संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि बीए तृतीय वर्ष की लिखित परीक्षा तीन मार्च से 14 मार्च तक हुई थी. उसके बाद 11 मई तक प्रैक्टिकल हुआ. कॉपियों की जांच कर करीब 11 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये. इस बार छात्राएं छात्रों पर भारी पड़ी हैं. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत अधिक है. ऑनर्स में जहां 80.86 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है, वहीं 82.4 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं.
पास कोर्स मामले में भी छात्रों के पास का प्रतिशत 52.26 है तो छात्राओं के लिए यह आंकड़ा 61.26 प्रतिशत है. श्री मिश्र ने आगे बताया कि इस वर्ष परीक्षार्थियों की कुल संख्या 22 हजार से ज्यादा थी. मालदा कॉलेज की नूरूल निशा ने विश्वविद्यालय में टॉप किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement