11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 लाख लेने के बाद भी दानदाताओं को भूली स्टेडियम कमेटी

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम कमेटी लगता है अपने दानदाताओं को भूल गई है. यही वजह है कि स्टेडियम में होने वाले न तो किसी मैच के लिए और न ही किसी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इन लोगों को बुलाया जाता है. खालपाड़ा नया बाजार इलाके के करीब 100 से लेकर 150 व्यवसायी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम कमेटी लगता है अपने दानदाताओं को भूल गई है. यही वजह है कि स्टेडियम में होने वाले न तो किसी मैच के लिए और न ही किसी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए इन लोगों को बुलाया जाता है. खालपाड़ा नया बाजार इलाके के करीब 100 से लेकर 150 व्यवसायी ऐसे हैं जिन्होंने कंचनजंगा स्टेडियम बनाने में आर्थिक मदद दी थी. सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने कहा है कि इन व्यवसायियों ने स्टेडियम बनाने के लिए 45 लाख रुपये दान में दिये थे.

बदले में इन्हें लाइफ मेम्बरशिप दी गई थी. अब आलम यह है कि स्टेडियम में आयोजित होने वाले किसी भी मैच अथवा कार्यक्रमों के लिए इन सदस्यों को न्योता तक नहीं दिया जाता. स्टेडियम निर्माण के बाद ही स्टेडियम कमेटी की ओर से दानदाताओं को लाइफ मेम्बरशिप दी गई थी और उसके साथ ही किसी भी मैच में मुफ्त टिकट सहित कई अन्य सुविधाओं का ऐलान किया गया था. श्री खोरिया ने आगे कहा है कि वर्ष 1988 में सिलीगुड़ी के व्यवसायियों ने स्टेडियम बनाने के लिए 45 लाख रुपये दिये थे.

इस आर्थिक सहयोग को ध्यान में रखते हुए ही स्टेडियम के एक ब्लॉक का नाम व्यवसायी समिति ब्लॉक रखा गया है. जबकि एक गेट का नाम भी व्यवसायियों के संगठन फोसिन के नाम पर फोसिन गेट रखा गया है. अब जब सिलीगुड़ी शहर के साथ ही कंचनजंगा स्टेडियम ने भी एक बड़ा रूप धारण कर लिया है तब स्टेडियम कमेटी अपने पुराने दानदाताओं को भूल गई है. श्री खोरिया ने आगे कहा है कि लाइफ मेम्बरों को मुफ्त टिकट देने सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर सिलीगुड़ी के एसडीओ को एक चिट्ठी भी लिखी गई, लेकिन इसका भी कोई लाभ नहीं हुआ. लाइफ मेम्बर अभी तक एसडीओ के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें