Advertisement
रिक्शा चालक के पुत्र अनिमेष का माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन
उठायी गरीब मेधावी छात्र की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी सिलीगुड़ी : एक गरीब मेधावी छात्र की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी समाजसेवी व तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य ने उठा ली है. शनिवार को उन्होंने छात्र को नामांकन की फीस और पुस्तक आदि प्रदान किया. मदन भट्टाचार्य का साथ पाकर छात्र ने इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर […]
उठायी गरीब मेधावी छात्र की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी
सिलीगुड़ी : एक गरीब मेधावी छात्र की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी समाजसेवी व तृणमूल नेता मदन भट्टाचार्य ने उठा ली है. शनिवार को उन्होंने छात्र को नामांकन की फीस और पुस्तक आदि प्रदान किया. मदन भट्टाचार्य का साथ पाकर छात्र ने इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वह उसकी उच्च शिक्षा में सामर्थ्य के अनुसार मदद करेंगे. सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-2 बारीभाषा स्थित शांतिनगर इलाके के मदानी बाजार निवासी पुर्णेंदु जयधर पेशे से एक रिक्शा चालक हैं. उनके बेटे अनिमेष जयधर ने माधमिक की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं. सिलीगुड़ी जगदीश चंद्र विद्यापीठ के छात्र अनिमेष ने माध्यमिक की परीक्षा में 631 अंक प्राप्त किये हैं. उसकी इच्छा इंजीनियर बनने की है. लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी उसकी राह का रोड़ा बन बैठी थी. परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के साथ अनिमेष इस सोच में पड़ गया था कि आगे की पढ़ाई कैसे होगी.
पिता की स्थिति देखकर वह ग्यारहवीं में नामांकन के लिए मुंह नहीं खोल पा रहा था. मदन भट्टाचार्य को अनिमेष के बारे में जानकारी मिली. शनिवार को उसके घर पहुंचकर उन्होंने उसकी समस्या का काफी हद तक समाधान कर दिया. अनिमेष ने उच्च माध्यमिक की शिक्षा के लिए बरदाकांत विद्यालय में नामांकन कराने की इच्छा जाहिर की. श्री भट्टाचार्य ने नामांकन के लिए पांच सौ रुपये और करीब सात हजार की किताब, कॉपी खरीदकर अनिमेष को सौंपी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने उच्च माध्यमिक की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. इंजीनियर बनने की बात सुनकर श्री भट्टाचार्य ने भरोसा दिलाया है कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार उसकी सहायता अवश्य करेंगे. श्री भट्टाचार्य की सहायता पाकर अनिमेष के परिवार ने उन्हें तहेदिल से धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement