जलपाईगुड़ी/सिलीगुड़ी. पिछले कई दिनों से भारी गरमी से परेशान लोगों को अचानक बारिश से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन आंधी-तूफान की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ है. जलपाईगुड़ी जिले के डुवार्स में गुरुवार की रात आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा चाय बागानों में कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली लाइन को भी नुकसान पहुंचा है.
माल शहर के निकट चाय बागान में कच्चे मकान गिरने से कई चाय श्रमिक बेघर हो गये हैं. इसके साथ ही पेड़ गिरने की वजह से छह लोग घायल हो गये. घायलों को माल महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. डुवार्स में बारिश की कोई संभावना दूर-दूर तक नहीं थी. हालांकि शाम में अचानक बादल ने आसमान को काला कर दिया. हल्की बारिश भी हुई. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. यहां के लोग गरमी से काफी परेशान थे.
बारिश होने की वजह से तापमान में कमी आ गई. लेकिन रात होते ही आंधी-तूफान ने तबाही मचा दिया. आंधी-तूफान के साथ -साथ ओले भी िगरने लगे. कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी. दार्जिलिंग के जिला अधिकारी पृथा सरकार का कहना है कि अभी नुकसान का आंकड़े का पता नहीं चला है. सभी बीडीओ को आंधी-तूफान से हुए नुकसान का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. इस बीच, भारी गरमी की वजह से सिलीगुड़ी के लोग अभी भी परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. गरमी की यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी.