Advertisement
चुनाव बाद वापसी के लिए परेशान हुए मतदानकर्मी
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग तथा कर्सियांग से मतदान संपन्न कराने के लिए कालिम्पोंग गये चुनाव कर्मियों को अपनी वापसी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को मतदान खत्म होने के बाद से ही सभी कर्मचारी अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. आरोप है कि प्रशासन ने इनके लौटने के […]
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग तथा कर्सियांग से मतदान संपन्न कराने के लिए कालिम्पोंग गये चुनाव कर्मियों को अपनी वापसी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को मतदान खत्म होने के बाद से ही सभी कर्मचारी अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. आरोप है कि प्रशासन ने इनके लौटने के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं की. सोमवार की सुबह भी सभी कर्मचारी वापसी के लिए वाहन का इंतजार करते रहे. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी प्रशासन ने इनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था नहीं की. आखिरकार सभी कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया. सभी लोग कालिम्पोंग थाने के सामने जमा हो गये. उसके बाद डंबर चौक पर सड़क जाम कर दिया. इसकी वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. घटना की सूचना मिलते ही कालिम्पोंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जाप नेता हर्क बहादुर छेत्री मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की. काफी देर के बाद इन कर्मचारियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई.
क्या कहते हैं डीएम
इस मामले में दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि चुनाव कार्यों के लिए गये सभी कर्मचारियों को रविवार को ही मतदान खत्म होने के बाद वापस लौटना था. सभी के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई थी. कुछ कर्मचारियों ने रात होने की वजह से सोमवार को लौटने का निर्णय लिया. प्रशासन ने इसकी तैयारी नहीं की थी. आज सुबह कर्मचारियों ने वाहन की मांग शुरू कर दी. कालिम्पोंग के एसडीओ को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement