मतदाताओं से मिलने के बाद सुनील राय ने कहा कि मतदाता चाहते है कि बंगाल का विकास हो. वह धर्म, जात-पात की राजनीति नहीं चाहते है. उन्हें रोजगार चाहिए, इलाके में जारी रंगदारी से मुक्ति चाहिये, सिंडिकेट राज का खात्मा चाहिये. श्री राय ने कहा कि हमारे मतदाताओं को केवल बात नहीं, वादा नहीं, 24 घंटे काम चाहिये. और यह सब केवल एक ही पार्टी कर सकता है भाजपा. बंगाल में परिवर्तन के नाम पर 34 साल के बाद वाममोरचा राज का खात्मा हुआ और ममता बनर्जी का परिवर्तन राज शुरू हुआ.
परिवर्तन विकास का नहीं, भ्रष्टाचार का हुआ. परिवर्तन रोजगार का नहीं, सिंडिकेट का हुआ. परिवर्तन अच्छे समाज का नहीं, बलात्कार, छेड़खानी का हुआ. परिवर्तन कल कारखाने लगाने का नहीं, उसे बंद करने का हुआ. परिवर्तन बंगाल में निवेश का नहीं, उद्योगपतियों को भगाने का हुआ.
श्री राय ने कहा कि भाजपा भी चाहती है बंगाल में परिवर्तन हो. विकास का परिवर्तन हो, अच्छे समाज का परिवर्तन हो, रोजगार का परिवर्तन हो, कल-कारखाने लगाने का परिवर्तन हो, विदेशी निवेश का परिवर्तन हो. उन्होंने कहा कि मानिकतल्ला विधानसभा इलाके के रहनेवाली जनता फिर से परिवर्तन के लिए जरूर भाजपा को वोट देंगे. वहीं, इस दौरान एक सभा भी की गयी. जिसमें भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने भी प्रत्याशी सुनील राय के लिए मतदाताओं से वोट मांगें. इस दौरान भाजपा नेता राजेश महतो, श्याम जायसवाल, संजय दास, श्रीनिवास चौधरी, संजय गुप्ता सहित अन्य नेता सक्रिय रहे.