उन्होंने लोगों को निडर होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव केंद्रीय बलों की उपस्थिति में होगी. इसलिए किसी से डरे नहीं और मतदान जरुर करें. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बीजपुर के भाजपा उम्मीदवार आलोरानी जब घर-घर प्रचार कर रही थी, तभी कथिततौर पर कुछ तृणमूल समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया था. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
Advertisement
भाजपा प्रत्याशी पर हमले के विरोध में धिक्कार रैली
कांचरापाड़ा. शनिवार को हालीशहर में बीजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलो रानी सरकार पर हमले के खिलाफ रविवार को बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में हालीशहर में धिक्कार रैली निकाली गयी. इस रैली में भाजपा नेता संदीप बनर्जी, विनोद शर्मा, संतोष राय, बाबलू हजारे सहित सैकड़ो भाजपा समर्थकों ने हिस्सा लिया. धिक्कार […]
कांचरापाड़ा. शनिवार को हालीशहर में बीजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलो रानी सरकार पर हमले के खिलाफ रविवार को बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में हालीशहर में धिक्कार रैली निकाली गयी. इस रैली में भाजपा नेता संदीप बनर्जी, विनोद शर्मा, संतोष राय, बाबलू हजारे सहित सैकड़ो भाजपा समर्थकों ने हिस्सा लिया.
धिक्कार रैली की शुरुआत बीजपुर थाना मोड़ से हुई. पांच किलोमीटर यात्रा करने के बाद बागमोड़ पहुंच कर एक सभा में बदल गयी. यहां भाजपा के बंगाल प्रभारी ने कहा कि भाजपा के बढ़ते वर्चस्व से तृणमूल डर गयी है और आतंक फैला रही है. ममता बनर्जी को डर है कि वह चुनाव हार जाएगी. इसलिए आतंक का वातावरण बना रही है. उनके समर्थक भाजपा प्रत्याशी आलोरानी सरकार पर हमला कर उन्हें भयभीत करना चाह रही है, तृणमूल चाह रही है कि ऐसा वातावरण बना दे कि लोग घरों से न निकले, लेकिन एेसा नहीं होगा. लोग घरों से निकलेंगे भी और मतदान भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement