Advertisement
अब पहाड़ पर भी चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर
दार्जिलिंग : पूरे राज्य के साथ ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार में जोर पकड़ लिया है. चुनाव के घोषणा के बाद से अब तक यहां मुख्य रूप से तृणमूल उम्मीदवार ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. पिछले कुछ दिनों से क्रामाकपा उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार कर रहे थे. बिमल गुरूंग के […]
दार्जिलिंग : पूरे राज्य के साथ ही दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार में जोर पकड़ लिया है. चुनाव के घोषणा के बाद से अब तक यहां मुख्य रूप से तृणमूल उम्मीदवार ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. पिछले कुछ दिनों से क्रामाकपा उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार कर रहे थे. बिमल गुरूंग के नेतृत्व वाली गोजमुमो ने बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया था.
बिमल गुरूंग पिछले कुछ दिनों से डुवार्स में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कालचीनी तथा नागराकाटा इलाके में कई जनसभाएं की. डुवार्स में मुख्य रूप से वह भाजपा उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार कर रहे थे. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भी शामिल थे. डुवार्स में चुनाव प्रचार के बाद अब बिमल गुरूंग दार्जिलिंग वापस लौट आये हैं.
उसके बाद ही यहां चुनावी पारा काफी गरम हो गया है. गोजमुमो नेताओं का कहना था कि बिमल गुरूंग दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की तीनों विधानसभा सीटों दार्जिलिंग, कालिम्पोंग तथा कर्सियांग में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ रोशन गिरि तथा बिनय तामांग सहित गोजमुमो के सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे. गोजमुमो नेता अमर सिंह राई ने कहा है कि बिमल गुरूंग के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय हो गया है. दार्जिलिंग, कर्सियांग तथा कालिम्पोंग के साथ ही वह मिरिक में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. श्री राई दार्जिलिंग से गोजमुमो के उम्मीदवार भी हैं. बिमल गुरूंग ने आज शनिवार से ही चुनाव प्रचार की शुरूआत भी कर दी है. उन्होंने दार्जिलिंग से चुनाव प्रचार शुरू किया है.
इस बीच, गोजमुमो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिमल गुरूंग कालिम्पोंग में कई जनसभाओं को संबोधित करना चाहते हैं. 13 अप्रैल को मैला ग्राउंड में गोजमुमो की ओर से एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. बिमल गुरूंग के निशाने पर जाप नेता हर्क बहादुर छेत्री हैं. हर्क बहादुर छेत्री कुछ महीने पहले ही गोजमुमो को अलविदाकह कर अपनी नयी पार्टी बना चुके हैं. वह कालिम्पोंग से चुनाव लड़ रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिमल गुरूंग किसी भी कीमत पर हर्क बहादुर छेत्री को इस बार के चुनाव में हराना चाहते हैं. यही वजह है कि वह दार्जिलिंग तथा कर्सियांग के मुकाबले कालिम्पोंग में ज्यादा चुनाव प्रचार करेंगे. 11 अप्रैल को बिमल गुरूंग कर्सियांग में चुनाव प्रचार करने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement