जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी रोड की हालत बदहाल है. तिस्ता पुल में गड्ढों की संख्या बढ़ रही है. तिस्ता पुल के मरम्मती के लिए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आश्वासन दिया गया था. जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया.
बदहाल सड़क के कारण जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी रोड पर जाम की समस्या आम बात हो गयी है. तिस्ता पुल से रोजाना करीब 25 हजार वाहनों की आवाजाही होती है. रोज ही वाहन चालक व यात्रियों को जाम से जूझना पड़ता है.
जिस कारण यात्री समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं. तिस्ता पुल के पास और एक पुल बनाने का आश्वासन नेशनल हाईवे की ओर से दिया गया था लेकिन आज भी नया पुल तैयार नहीं किया गया. बदहाल सड़क के प्रति रोषप्रकट करते हुए जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष चंदन भौमिक ने कहा कि केंद्रीय सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के प्रति उदासीन है.
हर साल बारिश में सड़क के कारण लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने जल्द सड़क मरम्मती की मांग की है. व्यवसायी नकुल मंडल ने कहा कि जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही हैं. सड़क को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है.