सिलीगुड़ी: जलपाइगुड़ी बम धमाके के बाद से ही लावारिस पड़े बैग या कुछ अन्य चीज देख कर लोगों में दहशत हो जा रहा है. इसी तरह मंगलवार को एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट इलाके के लेकटाउन में सनराइज क्लब के निकट एक लावारिस बैग देख कर हड़कंप मच गया.
इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लावारिस बैग को अपने घेरे में लेकर इसकी जानकारी सीआइडी को दी. सीआइडी के टीम मौके पर पहुंची व बैग का स्केन किया. स्केन में पाया कि बैग में कुछ कपड़ें व कागजात है.
यह सब देखते तीन घंटे लग गये. लोगों का तांता लगा रहा. बैग किसने रखी थी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी हैं. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.