मंदिर में चोरी का मामला
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाना क्षेत्र ज्योति नगर स्थित श्री राणी सती दादी जी मंदिर से लाखों रुपये के सोने, चांदी व नकद रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पायी है.
उक्त मामले की जांच का जिम्मा सिलीगुड़ी की खुफिया विभाग को दी गयी हैं. जो चोरी मामले की खुलासा करने में लगी हुई है. इस संबंध में एसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अभी तक चोरी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. पुलिस अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही हैं. बहुत जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे. मालूम हो कि शुक्रवार की रात चोरों ने मंदिर से मूर्ति व कुछ सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी की थी.